{"_id":"696215759a7a1358300d4904","slug":"bhopal-news-water-wastage-in-the-capital-amidst-water-crisis-narmada-pipeline-bursts-near-10-number-market-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: जल संकट के बीच राजधानी में पानी की बर्बादी,10 नंबर मार्केट के पास नर्मदा लाइन फटी, सड़क बनी दरिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: जल संकट के बीच राजधानी में पानी की बर्बादी,10 नंबर मार्केट के पास नर्मदा लाइन फटी, सड़क बनी दरिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के 10 नंबर मार्केट के पास नगर निगम की नर्मदा जल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फूटने से अफरा-तफरी मच गई। तेज दबाव के साथ कई फीट ऊंचा फव्वारा उठा और करीब एक घंटे तक लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहा। सड़क पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम लग गया और वाहन फंस गए।
फुटी पाइपलाइन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में जल संकट के बीच नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई। 10 नंबर मार्केट के पास नर्मदा जल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फूटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज दबाव के साथ कई फीट ऊपर तक पानी का फव्वारा उठा और देखते ही देखते पूरी सड़क दरिया में तब्दील हो गई। करीब एक घंटे तक हजारों नहीं, बल्कि लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहा।
फव्वारे में बदली सप्लाई लाइन, ट्रैफिक ठप
पाइपलाइन फूटते ही सड़क पर पानी भर गया, जिससे 10 नंबर से 11 नंबर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। वाहन पानी में फंस गए और राहगीरों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। पानी के तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहन चालकों को खासा संघर्ष करना पड़ा।
देरी से पहुंचा निगम अमला, तब तक बह गया पानी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद नगर निगम की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची। जब तक पानी का प्रेशर कम किया गया, तब तक भारी मात्रा में जल बर्बाद हो चुका था। निगम अमला पहुंचने के बाद सुधार कार्य में जुटा, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-एमपी में नर्सिंग फैकल्टी भर्ती पर हाईकोर्ट की सख्ती, गजट उल्लंघन के आरोपों पर सरकार से जवाब तलब
निर्माण कार्य के दौरान टूटी लाइन?
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर पाइपलाइन फूटी, वहां कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि बिना समन्वय और निगरानी के चल रहे काम के चलते नर्मदा लाइन क्षतिग्रस्त हुई।
यह भी पढ़ें-उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में बढ़ाई कंपकंपी, ग्वालियर-चंबल में दिन भी ठिठुरे
आधे भोपाल की सप्लाई पर असर
यह वही लाइन है जिससे 10 नंबर, 11 नंबर, अरेरा कॉलोनी, दानिश कुंज, गुलमुहर और रोहित नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति होती है। घटना के बाद इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। जल संकट के दौर में पानी की बर्बादी पर सवाल जब एक ओर राजधानी में कई इलाकों को सीमित जल आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर निगम की नाकामी से सड़कों पर लाखों लीटर पानी बह जाना व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Trending Videos
फव्वारे में बदली सप्लाई लाइन, ट्रैफिक ठप
पाइपलाइन फूटते ही सड़क पर पानी भर गया, जिससे 10 नंबर से 11 नंबर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। वाहन पानी में फंस गए और राहगीरों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। पानी के तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहन चालकों को खासा संघर्ष करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
देरी से पहुंचा निगम अमला, तब तक बह गया पानी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद नगर निगम की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची। जब तक पानी का प्रेशर कम किया गया, तब तक भारी मात्रा में जल बर्बाद हो चुका था। निगम अमला पहुंचने के बाद सुधार कार्य में जुटा, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-एमपी में नर्सिंग फैकल्टी भर्ती पर हाईकोर्ट की सख्ती, गजट उल्लंघन के आरोपों पर सरकार से जवाब तलब
निर्माण कार्य के दौरान टूटी लाइन?
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर पाइपलाइन फूटी, वहां कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि बिना समन्वय और निगरानी के चल रहे काम के चलते नर्मदा लाइन क्षतिग्रस्त हुई।
यह भी पढ़ें-उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में बढ़ाई कंपकंपी, ग्वालियर-चंबल में दिन भी ठिठुरे
आधे भोपाल की सप्लाई पर असर
यह वही लाइन है जिससे 10 नंबर, 11 नंबर, अरेरा कॉलोनी, दानिश कुंज, गुलमुहर और रोहित नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति होती है। घटना के बाद इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। जल संकट के दौर में पानी की बर्बादी पर सवाल जब एक ओर राजधानी में कई इलाकों को सीमित जल आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर निगम की नाकामी से सड़कों पर लाखों लीटर पानी बह जाना व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

कमेंट
कमेंट X