{"_id":"696242187900d55d680c10ea","slug":"mp-news-the-two-day-madhya-pradesh-startup-summit-2026-will-begin-on-sunday-with-startups-from-across-the-co-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दो दिवसीय मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 रविवार से, देशभर के स्टार्टअप्स होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दो दिवसीय मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 रविवार से, देशभर के स्टार्टअप्स होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल में 11 और 12 जनवरी को मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के स्टार्टअप्स और निवेशक शामिल होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में पिचिंग, सत्र, संवाद और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 का आयोजन 11 और 12 जनवरी 2026 को रवींद्र भवन, भोपाल में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन देशभर के स्टार्टअप्स, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, नीति-निर्माताओं, एफपीओ, एमएसएमई और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रमुख भागीदारों को एक साझा मंच पर लाएगा। समिट के माध्यम से राज्य के नीति-आधारित सुधारों, निवेश अवसरों, नवाचारों और प्रेरक स्टार्टअप सफलता कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही यह सम्मेलन नेटवर्किंग, सीखने और सहयोग के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराएगा।
ये भी पढ़ें- MP News: वन परिक्षेत्र में कैसे हो गई बाघिन की मौत, सघन जांच में जुटा विभाग; वन्यजीव सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल?
समिट के पहले दिन का फोकस क्षमता निर्माण, ज्ञान-साझाकरण और स्टार्टअप सहभागिता पर रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत “इन्क्यूबेटर सस्टेनेबिलिटी” विषय पर मास्टर क्लास से होगी, जिसमें NSRCEL–IIM बैंगलोर, ISBA, IIM इंदौर सहित देश के अग्रणी इन्क्यूबेटर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके बाद एग्री एफपीओ को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने और वैल्यू चेन ट्रांसफॉर्मेशन पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। दोपहर बाद स्टार्टअप पिचिंग सत्र (क्वालिफायर राउंड) में चयनित स्टार्टअप्स निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP: तुषार ने दिया था छत से कॉलेज छात्रा को धक्का, मौत के बाद अस्पताल से अबतक चल रहा फरार; केस दर्ज तलाश जारी
दूसरे दिन यानी 12 जनवरी, सोमवार को स्टार्टअप पिचिंग फाइनल्स आयोजित होंगे, जिनमें उच्च संभावनाओं वाले स्टार्टअप्स का चयन किया जाएगा। इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समिट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित उद्यमी और निवेशक—अमन गुप्ता (को-फाउंडर, बोट), अंकित अग्रवाल (फाउंडर एवं सीईओ, इंश्योरेंसदेखो) और विनीत राय (फाउंडर, आविष्कार ग्रुप) अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर स्टार्टअप प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP: तुषार ने दिया था छत से कॉलेज छात्रा को धक्का, मौत के बाद अस्पताल से अबतक चल रहा फरार; केस दर्ज तलाश जारी
समिट के दौरान स्टार्टअप अवॉर्ड्स, एमपी स्टार्टअप इंस्पायरिंग स्टोरीज़ संकलन का विमोचन, सिंगल-क्लिक इंसेंटिव पहल और राष्ट्रीय संस्थानों के साथ रणनीतिक एमओयू भी किए जाएंगे। दोपहर बाद विभिन्न सेक्टोरल सत्रों और फायरसाइड चैट्स में महिला उद्यमिता, ओडीओपी-एमएसएमई, सोशल मीडिया मार्केटिंग और वैश्विक विस्तार रणनीतियों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी स्टार्टअप मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: वन परिक्षेत्र में कैसे हो गई बाघिन की मौत, सघन जांच में जुटा विभाग; वन्यजीव सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल?
विज्ञापन
विज्ञापन
समिट के पहले दिन का फोकस क्षमता निर्माण, ज्ञान-साझाकरण और स्टार्टअप सहभागिता पर रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत “इन्क्यूबेटर सस्टेनेबिलिटी” विषय पर मास्टर क्लास से होगी, जिसमें NSRCEL–IIM बैंगलोर, ISBA, IIM इंदौर सहित देश के अग्रणी इन्क्यूबेटर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके बाद एग्री एफपीओ को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने और वैल्यू चेन ट्रांसफॉर्मेशन पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। दोपहर बाद स्टार्टअप पिचिंग सत्र (क्वालिफायर राउंड) में चयनित स्टार्टअप्स निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP: तुषार ने दिया था छत से कॉलेज छात्रा को धक्का, मौत के बाद अस्पताल से अबतक चल रहा फरार; केस दर्ज तलाश जारी
दूसरे दिन यानी 12 जनवरी, सोमवार को स्टार्टअप पिचिंग फाइनल्स आयोजित होंगे, जिनमें उच्च संभावनाओं वाले स्टार्टअप्स का चयन किया जाएगा। इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समिट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित उद्यमी और निवेशक—अमन गुप्ता (को-फाउंडर, बोट), अंकित अग्रवाल (फाउंडर एवं सीईओ, इंश्योरेंसदेखो) और विनीत राय (फाउंडर, आविष्कार ग्रुप) अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर स्टार्टअप प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP: तुषार ने दिया था छत से कॉलेज छात्रा को धक्का, मौत के बाद अस्पताल से अबतक चल रहा फरार; केस दर्ज तलाश जारी
समिट के दौरान स्टार्टअप अवॉर्ड्स, एमपी स्टार्टअप इंस्पायरिंग स्टोरीज़ संकलन का विमोचन, सिंगल-क्लिक इंसेंटिव पहल और राष्ट्रीय संस्थानों के साथ रणनीतिक एमओयू भी किए जाएंगे। दोपहर बाद विभिन्न सेक्टोरल सत्रों और फायरसाइड चैट्स में महिला उद्यमिता, ओडीओपी-एमएसएमई, सोशल मीडिया मार्केटिंग और वैश्विक विस्तार रणनीतियों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी स्टार्टअप मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X