{"_id":"692037a485d1c6bffa0b1e24","slug":"mp-news-eow-raids-businessman-dinesh-gupta-s-home-and-office-after-he-was-duped-of-over-rs-35-crore-in-the-na-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भोपाल में निवेश के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, EOW ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर छापे मारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोपाल में निवेश के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, EOW ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर छापे मारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:31 PM IST
सार
मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के ऑफिस और घर पर छापेमारी की है। शुक्रवार सुबह टीम ने अलग-अलग जगह रेड की। इसमें एमपी नगर जोन-2 स्थित कार्यालय और चूना भट्टी स्थित घर शामिल हैं।
विज्ञापन
ईओडब्ल्यू की टीम रेड के दौरान दस्तावेज की जांच करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ईओडब्ल्यू ने DG Minerals Pvt. Ltd. और Shri Maa Cementech Pvt. Ltd. से जुड़े निवेश धोखाधड़ी प्रकरण में आरोपी दिलीप कुमार गुप्ता के घर और ऑफिस पर तलाशी शुरू की है। मामला शिकायतकर्ता विनीत जैन की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिन्होंने निवेश के नाम पर भारी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। टीम को गुप्ता के ठिकानों से पांच राउंड कारतूस, एक दर्जन चेकबुक, बड़ी संख्या में रजिस्ट्री और प्राॅपर्टी के एग्रीमेंट मिले हैं। ईओडब्ल्यू ने एक माह पहले गुप्ता और उनकी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार गुप्ता ने 10 रुपए के शेयर को 12 हजार से अधिक रुपए में बेचकर निवेशकों को धोखा दिया। यहीं नहीं उनकी पारिवारिक संपत्तियां भी गिरवी रखवा दी। साथ ही उनको बंद बैंक खातों के चेक दिए गए।
ये भी पढ़ें- MP NEWS: भोपाल में आज पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित
विनित जैन की शिकायत के अनुसार आरोपी गुप्ता ने माइनिंग कारोबार में भारी मुनाफा देने और कंपनी में डायरेक्टर बनाने का भरोसा दिलाकर उनसे 6.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद धोखे से शिकायतकर्ता की दो संपत्तियां गिरवी रखवाकर 11.15 करोड़ रुपये का लोन भी अपने कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं, वर्ष 2019 से 2021 के बीच शिकायतकर्ता को आरोपी ने अपने झांसे लेकर कंपनी के लोन की ईएमआई के लिए 55.13 लाख रुपये भी भरवा दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश में 400 करोड़ की लागत से बनेंगे 36 आधुनिक फायर स्टेशन, राज्य में बढ़ेगी अग्नि सुरक्षा क्षमता
फर्जी चेक और शेयर अलॉटमेंट का आरोप
शिकायतकर्ता के दबाव डालने पर आरोपी ने रकम लौटाने के लिए 7.74 करोड़ का बंद खाते से चेक जारी किए गए। यहीं नहीं 13 करोड़ का ब्लॉक खाते से चेक जारी किया। दोनों चेक बाउंस हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि 10 रुपए वाले शेयरों का मूल्य कागजों में बढ़ाकर12,972 दिखाया गया और फर्जी शेयर अलॉटमेंट के कागज बनाकर डाक से भेजे गए। बोर्ड मीटिंग जिन तारीखों पर दिखाई गई, उन दिनों कोई बैठक हुई ही नहीं।
ये भी पढ़ें- MP News: उच्च क्षमता वाली बिजली लाइनें बिछाने पर निजी भूमि मालिकों को अब मिलेगा 200% मुआवजा
कुल नुकसान लगभग 35.75 करोड़
नकद निवेश, गिरवी रखी संपत्तियों से लिए गए लोन और EMI भुगतान को मिलाकर शिकायतकर्ता को लगभग 35.75 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।
प्रारंभिक जांच में सभी आरोप सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ 120बी साजिश, 420 धोखाधड़ी, 467 / 468 फर्जी दस्तावेज बनाना, 471 फर्जी दस्तावेज का उपयोग की धाराओं में FIR दर्ज की है। ईओडब्ल्यू के अनुसार आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहा था। कई रिकॉर्ड छिपाने या नष्ट करने की आशंका बनी हुई थी, इसलिए कोर्ट से धारा 96 BNSS के तहत सर्च वारंट लिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal: भोपाल में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ, STF के SP ने किया बड़ा खुलासा। Amar Ujala
तलाशी में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
कोर्ट की अनुमति के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही तलाशी में अब तक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रीज, बैंक से जुड़े दस्तावेज, चेक बुक, कैश और अन्य निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। पुलिस बरामद दस्तावेजों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गुप्ता ने 10 रुपए के शेयर को 12 हजार से अधिक रुपए में बेचकर निवेशकों को धोखा दिया। यहीं नहीं उनकी पारिवारिक संपत्तियां भी गिरवी रखवा दी। साथ ही उनको बंद बैंक खातों के चेक दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP NEWS: भोपाल में आज पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित
विनित जैन की शिकायत के अनुसार आरोपी गुप्ता ने माइनिंग कारोबार में भारी मुनाफा देने और कंपनी में डायरेक्टर बनाने का भरोसा दिलाकर उनसे 6.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद धोखे से शिकायतकर्ता की दो संपत्तियां गिरवी रखवाकर 11.15 करोड़ रुपये का लोन भी अपने कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं, वर्ष 2019 से 2021 के बीच शिकायतकर्ता को आरोपी ने अपने झांसे लेकर कंपनी के लोन की ईएमआई के लिए 55.13 लाख रुपये भी भरवा दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश में 400 करोड़ की लागत से बनेंगे 36 आधुनिक फायर स्टेशन, राज्य में बढ़ेगी अग्नि सुरक्षा क्षमता
फर्जी चेक और शेयर अलॉटमेंट का आरोप
शिकायतकर्ता के दबाव डालने पर आरोपी ने रकम लौटाने के लिए 7.74 करोड़ का बंद खाते से चेक जारी किए गए। यहीं नहीं 13 करोड़ का ब्लॉक खाते से चेक जारी किया। दोनों चेक बाउंस हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि 10 रुपए वाले शेयरों का मूल्य कागजों में बढ़ाकर12,972 दिखाया गया और फर्जी शेयर अलॉटमेंट के कागज बनाकर डाक से भेजे गए। बोर्ड मीटिंग जिन तारीखों पर दिखाई गई, उन दिनों कोई बैठक हुई ही नहीं।
ये भी पढ़ें- MP News: उच्च क्षमता वाली बिजली लाइनें बिछाने पर निजी भूमि मालिकों को अब मिलेगा 200% मुआवजा
कुल नुकसान लगभग 35.75 करोड़
नकद निवेश, गिरवी रखी संपत्तियों से लिए गए लोन और EMI भुगतान को मिलाकर शिकायतकर्ता को लगभग 35.75 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।
प्रारंभिक जांच में सभी आरोप सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ 120बी साजिश, 420 धोखाधड़ी, 467 / 468 फर्जी दस्तावेज बनाना, 471 फर्जी दस्तावेज का उपयोग की धाराओं में FIR दर्ज की है। ईओडब्ल्यू के अनुसार आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहा था। कई रिकॉर्ड छिपाने या नष्ट करने की आशंका बनी हुई थी, इसलिए कोर्ट से धारा 96 BNSS के तहत सर्च वारंट लिया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal: भोपाल में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ, STF के SP ने किया बड़ा खुलासा। Amar Ujala
तलाशी में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
कोर्ट की अनुमति के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही तलाशी में अब तक प्रॉपर्टी रजिस्ट्रीज, बैंक से जुड़े दस्तावेज, चेक बुक, कैश और अन्य निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। पुलिस बरामद दस्तावेजों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।