{"_id":"684106b84a59c6694702351c","slug":"mp-news-former-cm-kamal-nath-said-moong-producing-farmers-are-being-cheated-government-is-not-ready-to-buy-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- मूंग उत्पादक किसानों के साथ हो रहा धोखा, सरकार खरीदी को तैयार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- मूंग उत्पादक किसानों के साथ हो रहा धोखा, सरकार खरीदी को तैयार नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 05 Jun 2025 08:23 AM IST
सार
मध्य प्रदेश में मूंग की फसल को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर मूंग उत्पादक किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को मूंग की खेती के लिए प्रेरित तो किया, लेकिन अब जब फसल तैयार होकर बाजार में आ चुकी है, तो उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने से पीछे हट रही है।
विज्ञापन
पूर्व सीएम कमलनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर मूंग उत्पादक किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले किसानों को मूंग की खेती के लिए प्रेरित किया, लेकिन अब जब फसल तैयार है, तो सरकार उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने को तैयार नहीं है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मूंग के किसानों के साथ खुला धोखा कर रही है। सरकार ने पहले उन्हें मूंग की खेती के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे बड़ी मात्रा में मूंग का उत्पादन हुआ। अब जब फसल बाजार में आई है, तो सरकार उसे खरीदने से मुंह मोड़ रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: उमा भारती का तंज, बोली- राहुल गांधी को सरेंडर और सीजफायर का भी फर्क नहीं पता
उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में अपनी फसल खुले बाजार में औने-पौने दामों पर बेचने को विवश है, जिससे उन्हें भारी घाटा हो रहा है। कमलनाथ ने मांग की कि सरकार तत्काल मूंग की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा करे और उसकी खरीदी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि किसानों को उनके पसीने की कीमत मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से किसानों की नाराजगी और सरकार की खरीदी नीति को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा अतिरिक्त राशि का उपहार
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: उमा भारती का तंज, बोली- राहुल गांधी को सरेंडर और सीजफायर का भी फर्क नहीं पता
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में अपनी फसल खुले बाजार में औने-पौने दामों पर बेचने को विवश है, जिससे उन्हें भारी घाटा हो रहा है। कमलनाथ ने मांग की कि सरकार तत्काल मूंग की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा करे और उसकी खरीदी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि किसानों को उनके पसीने की कीमत मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से किसानों की नाराजगी और सरकार की खरीदी नीति को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा अतिरिक्त राशि का उपहार