{"_id":"692049e5f5420776bb0485ea","slug":"mp-news-former-vice-president-dhankhar-arrives-in-bhopal-digvijay-singh-says-no-government-minister-came-to-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे भोपाल,दिग्गी बोले-सरकार का कोई मंत्री लेने नहीं पहुंचा,दुर्भाग्यपूर्","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे भोपाल,दिग्गी बोले-सरकार का कोई मंत्री लेने नहीं पहुंचा,दुर्भाग्यपूर्
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:48 PM IST
सार
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल पहुंचे, जहां राजभवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। उनके आगमन के बीच सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार पर वीआईपी प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
विज्ञापन
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भोपाल पहुंचे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। उनके आगमन पर राजभवन में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। स्वागत के दौरान राजभवन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। धनखड़ भोपाल प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति के आगमन पर सियासत भी तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- MP News: राजधानी में वन विभाग के दफ्तर से चंदन का पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भोपाल आगमन पर स्वागत है। साथ ही ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के उच्च सदन में भाजपा आरएसएस के लिए एक तरफा लड़ाई लड़ने वाले जगदीप धनखड़ को भोपाल विमान तल पर कोई भी सरकार का मंत्री रिसीव करने नहीं आया। एक तरह से ये व्ही आईपी प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है। कायदे से मुख्यमंत्री को उन्हें रिसीव करना चाहिए था, जबकि धनखड़ आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं। उन्होंने लिखा कि बात वही है भाजपा के नेताओं की एक ही रीति है यूज एंड थ्रो। यानि इस्तेमाल करो और कूड़े दान में डाल दो फिर चाहे वो आरएसएस का ही फॉलोअर क्यों ना हो।
ये भी पढ़ें- MP NEWS: भोपाल में आज पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित
दिग्गी ने लिखा कि सवाल ये है कि भाजपा ने जिन्हें उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद पर बैठाया वह व्यक्ति मामूली तो नहीं हो सकता और यदि धनखड़ जी उस पद के योग्य नहीं थे तो उन्हें क्यों उपराष्ट्रपति बनाया गया। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मैंने पूर्व उपराष्ट्रपति जी का कुशलक्षेम जानने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा था, अभी तक कोई जवाब नहीं आया। फिलहाल मेरी सहानुभूति जगदीप धनखड़ जी के साथ है क्योंकि वे बड़े किसान नेता हैं और राज्यसभा में हमारे माननीय सभापति थे।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में निवेश के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, EOW ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर छापे मारे
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: राजधानी में वन विभाग के दफ्तर से चंदन का पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भोपाल आगमन पर स्वागत है। साथ ही ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के उच्च सदन में भाजपा आरएसएस के लिए एक तरफा लड़ाई लड़ने वाले जगदीप धनखड़ को भोपाल विमान तल पर कोई भी सरकार का मंत्री रिसीव करने नहीं आया। एक तरह से ये व्ही आईपी प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है। कायदे से मुख्यमंत्री को उन्हें रिसीव करना चाहिए था, जबकि धनखड़ आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं। उन्होंने लिखा कि बात वही है भाजपा के नेताओं की एक ही रीति है यूज एंड थ्रो। यानि इस्तेमाल करो और कूड़े दान में डाल दो फिर चाहे वो आरएसएस का ही फॉलोअर क्यों ना हो।
ये भी पढ़ें- MP NEWS: भोपाल में आज पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित
दिग्गी ने लिखा कि सवाल ये है कि भाजपा ने जिन्हें उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद पर बैठाया वह व्यक्ति मामूली तो नहीं हो सकता और यदि धनखड़ जी उस पद के योग्य नहीं थे तो उन्हें क्यों उपराष्ट्रपति बनाया गया। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मैंने पूर्व उपराष्ट्रपति जी का कुशलक्षेम जानने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा था, अभी तक कोई जवाब नहीं आया। फिलहाल मेरी सहानुभूति जगदीप धनखड़ जी के साथ है क्योंकि वे बड़े किसान नेता हैं और राज्यसभा में हमारे माननीय सभापति थे।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में निवेश के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, EOW ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर छापे मारे