{"_id":"69101baa8fe6c0e18d04e825","slug":"mp-news-khandelwal-said-congress-is-misleading-about-sir-the-party-is-afraid-of-transparent-election-proce-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: खंडेलवाल बोले- SIR को लेकर गुमराह कर रही कांग्रेस, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया से डर रही है पार्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: खंडेलवाल बोले- SIR को लेकर गुमराह कर रही कांग्रेस, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया से डर रही है पार्टी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 09 Nov 2025 10:12 AM IST
सार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भी चुनाव आयोग यही प्रक्रिया अपनाता था, तब पार्टी ने कभी विरोध नहीं किया। लेकिन अब कांग्रेस जनता को गुमराह करने और असुरक्षा फैलाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कांग्रेस नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जनता के बीच झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नागरिकता और मतदाता सूची को लेकर लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह तथ्यहीन और निराधार हैं। हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी केवल वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के एजेंडे का हिस्सा है। भाजपा किसी भी नागरिक का अधिकार छीनने के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया नई नहीं है, कांग्रेस शासनकाल में भी चुनाव आयोग यही प्रक्रिया अपनाता था, तब पार्टी ने कभी विरोध नहीं किया। लेकिन अब कांग्रेस जनता को गुमराह करने और असुरक्षा फैलाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: अखबार पर मिड-डे मील खाने के मामले ने पकड़ा तूल, राहुल गांधी बोले- पीएम और सीएम को शर्म आनी चाहिए
‘लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य है एसआईआर’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को मजबूत करने का हिस्सा है। चुनाव आयोग मृत, डुप्लीकेट और फर्जी नाम हटाने का कार्य निष्पक्ष तरीके से कर रहा है। प्रत्येक नागरिक को अपने नाम जोड़ने या आपत्ति दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में न भाजपा की कोई भूमिका है, न सरकार का कोई हस्तक्षेप। यह चुनाव आयोग का स्वतंत्र निर्णय है। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि “99 प्रतिशत भारतीयों के पास नागरिकता प्रमाण-पत्र नहीं है। यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। खण्डेलवाल ने कहा कि भारत में मतदान के लिए नागरिकता प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होती; आयोग जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड या आधार जैसे दस्तावेज स्वीकार करता है।
ये भी पढ़ें- MP: ‘हिम्मत से लड़ना है, सरकार कांग्रेस की बनेगी’, पचमढ़ी में राहुल की बैठक; जिला अध्यक्षों का बढ़ाया हौसला
‘डेढ़ करोड़ नाम काटने का दावा मनगढंत’
खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ मतदाताओं के नाम काटने का दावा एकदम गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर नागरिक के मतदान अधिकार की गारंटी देती है, लेकिन फर्जी वोटरों को बचाने की राजनीति अब नहीं चलेगी। कांग्रेस के नेताओं को अपने घटते जनाधार का डर है, इसलिए वे झूठे आरोप लगाकर चुनाव आयोग की साख को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता हर चुनाव के समय विदेश जाकर फर्जी एजेंडा बनाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। कांग्रेस को झूठ और अफवाह फैलाने के बजाय सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: अखबार पर मिड-डे मील खाने के मामले ने पकड़ा तूल, राहुल गांधी बोले- पीएम और सीएम को शर्म आनी चाहिए
विज्ञापन
विज्ञापन
‘लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य है एसआईआर’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को मजबूत करने का हिस्सा है। चुनाव आयोग मृत, डुप्लीकेट और फर्जी नाम हटाने का कार्य निष्पक्ष तरीके से कर रहा है। प्रत्येक नागरिक को अपने नाम जोड़ने या आपत्ति दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में न भाजपा की कोई भूमिका है, न सरकार का कोई हस्तक्षेप। यह चुनाव आयोग का स्वतंत्र निर्णय है। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि “99 प्रतिशत भारतीयों के पास नागरिकता प्रमाण-पत्र नहीं है। यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। खण्डेलवाल ने कहा कि भारत में मतदान के लिए नागरिकता प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होती; आयोग जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड या आधार जैसे दस्तावेज स्वीकार करता है।
ये भी पढ़ें- MP: ‘हिम्मत से लड़ना है, सरकार कांग्रेस की बनेगी’, पचमढ़ी में राहुल की बैठक; जिला अध्यक्षों का बढ़ाया हौसला
‘डेढ़ करोड़ नाम काटने का दावा मनगढंत’
खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ मतदाताओं के नाम काटने का दावा एकदम गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर नागरिक के मतदान अधिकार की गारंटी देती है, लेकिन फर्जी वोटरों को बचाने की राजनीति अब नहीं चलेगी। कांग्रेस के नेताओं को अपने घटते जनाधार का डर है, इसलिए वे झूठे आरोप लगाकर चुनाव आयोग की साख को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता हर चुनाव के समय विदेश जाकर फर्जी एजेंडा बनाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। कांग्रेस को झूठ और अफवाह फैलाने के बजाय सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।