सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Madhya Pradesh has become a favorite destination for investors, with discussions ranging from hidden

MP News: मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए बना पसंदीदा गंतव्य, हिडन जेम से लेकर ग्लोबल आइकॉन बनने पर हुई चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 12 Oct 2025 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल में चल रहे मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन पर्यटन विशेषज्ञों ने कहा कि मध्यप्रदेश अब छिपा हुआ रत्न नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ वैश्विक पर्यटन केंद्र बन गया है। इस अवसर पर राज्य में निवेश और पर्यटन विकास को लेकर कई अहम पहलें सामने आईं।
 

MP News: Madhya Pradesh has become a favorite destination for investors, with discussions ranging from hidden
मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पहले पैनल डिस्कशन हुआ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन आयोजित पैनल डिस्कशन मध्य प्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक में विशेषज्ञों और पर्यटन उद्योग से जुड़े दिग्गजों ने माना कि मध्य प्रदेश अब एक उत्कृष्ट और उभरता हुआ वैश्विक पर्यटन गंतव्य बन चुका है। इस अवसर पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पर्यटन व संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेशकों के लिए देश का सबसे अनुकूल वातावरण उपलब्ध है। राज्य पर्यटन और व्यापार को जोड़ने वाले एक सशक्त इकोसिस्टम के विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश अब विरासत, वन्यजीव, संस्कृति और आतिथ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि हम हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की बुनियाद को मजबूत करने के लिए नई नीतिगत रूपरेखा पर काम कर रहे हैं, ताकि निवेशकों और राज्य दोनों को समान लाभ मिले। प्रक्रियाओं को सरल बनाकर निवेशकों को हर संभव सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एमपी ट्रैवल मार्ट में दो दिनों में लगभग 4 हजार बी2बी बैठकें निर्धारित की गईं, जो मध्य प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं पर बढ़ते वैश्विक विश्वास को दर्शाती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपीटीएम को हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले स्थायी मंच के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, ताकि पर्यटन क्षेत्र में निरंतर संवाद, साझेदारी और नवाचार को प्रोत्साहन मिल सके।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- MP News: CS ने मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

पर्यटन उद्योग के विशेषज्ञों ने भी राज्य की क्षमता पर विश्वास जताया। एयर इंडिया लिमिटेड के हेड ऑफ सेल्स मनीष पुरी ने कहा कि एयर इंडिया अंतिम मील कनेक्टिविटी सुधारने और टियर-3 शहरों को जोड़ने पर कार्य कर रही है, जिससे मध्यप्रदेश के पर्यटन की संभावनाओं को और बल मिलेगा। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के कार्यकारी उपाध्यक्ष परवीन चंदर कुमार ने बताया कि कंपनी ने भारत का पहला लग्जरी सफारी अनुभव मध्यप्रदेश में स्थापित किया है। वर्तमान में उनके नौ होटल संचालित हैं और आठ निर्माणाधीन हैं।

ये भी पढ़ें- एमपी ट्रैवल मार्ट-2025 का शुभारंभ, सीएम बोले- हर साल होगा आयोजन, एकता कपूर एमपी में बनाएंगी फिल्में

सेरेनडिपिटी लेक्स एंड रिजॉर्ट्स प्रा. लि. के सीएमडी डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर ने कहा कि मध्य प्रदेश में समुदाय-आधारित विकास मॉडल सबसे प्रभावी रहा है, जो स्थानीय आजीविका और समावेशी विकास को गति देता है। IATO अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा कि एमपी ट्रैवल मार्ट वैश्विक साझेदारी के लिए सराहनीय मंच है और इससे मध्यप्रदेश की पहचान विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने पर फोकस, CM बोले-पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

एमपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ एल. कृष्णमूर्ति ने कहा कि मध्य प्रदेश वाइल्डलाइफ स्टेट ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है। यहां के टाइगर रिजर्व्स और सफारी से प्राप्त राजस्व का उपयोग वन्यजीव संरक्षण और स्थानीय समुदायों के विकास में किया जा रहा है। द पोस्टकार्ड होटल के सह-संस्थापक अनिरुद्ध कांडपाल ने बताया कि कंपनी कान्हा और पेंच में अल्ट्रा-लक्जरी वाइल्डलाइफ लॉज स्थापित करने जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP: 'कानून सबके लिए बराबर', DSP के साले की मौत के मामले पर बोले CM मोहन यादव- अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे

यात्रा डॉट कॉम के हेड-होटल्स राकेश कुमार राणा ने कहा कि मध्यप्रदेश के विविध पर्यटन आकर्षणों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विश्व तक पहुंचाया जा सकता है। वहीं, TAAI चेयरमैन राजन सहगल ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से सांची के पास एक गोल्फ कोर्स विकसित किया जा रहा है, जो पर्यटन के नए अनुभवों को बढ़ाएगा। पैनल का संचालन टूरिज्म फ्यूचर डॉट एआई के नवीन कुंडू ने किया। कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, होटल उद्योग विशेषज्ञ और निवेशक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed