{"_id":"691b5a2a5c9572733f06aebc","slug":"mp-news-meeting-of-the-board-of-directors-of-jal-nigam-cm-said-complete-the-ongoing-works-soon-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जल निगम के संचालक मंडल की बैठक, सीएम बोले- निर्माणाधीन कामों को जल्द पूरा करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जल निगम के संचालक मंडल की बैठक, सीएम बोले- निर्माणाधीन कामों को जल्द पूरा करें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 17 Nov 2025 10:54 PM IST
सार
मंत्रालय में एमपी जल निगम की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सोलर पावर परियोजना, बजट और नई नियुक्तियों सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
विज्ञापन
सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि एमपी जल निगम अपने सभी निर्माणाधीन कार्यों की रफ्तार तेज करे और चल रही परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने ये बात सोमवार को मंत्रालय में आयोजित एमपी जल निगम के संचालक मंडल की 25 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में एसआईआर में लापरवाही पर कलेक्टर ने बीएलओ और सुपरवाइजर को निलंबित किया
बैठक के दौरान पीएचई मंत्री संपतिया उइके को एमपी जल निगम के महिला निदेशक के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदित किया। इसके अलावा, कैप्टिव मोड के तहत 100 मेगावॉट ग्रिड-माउंटेड सोलर फोटोवोल्टिक विद्युत परियोजना में जल निगम का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रबंध संचालक को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना मंदसौर जिले में 315 एकड़ क्षेत्र में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विकसित की जा रही है।
ये भी पढ़ें- किसानों के आंदोलन से पहले बड़ा फैसला: उज्जैन में लैंड पूलिंग निरस्त, CM बोले-पूरा विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोलर पावर परियोजना में जल निगम द्वारा 26 प्रतिशत इक्विटी शेयर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को स्वीकृत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनअंकेक्षित वार्षिक लेखे और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सीएजी द्वारा नियुक्त वैधानिक लेखा परीक्षक के प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की गई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में एसआईआर में लापरवाही पर कलेक्टर ने बीएलओ और सुपरवाइजर को निलंबित किया
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के दौरान पीएचई मंत्री संपतिया उइके को एमपी जल निगम के महिला निदेशक के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदित किया। इसके अलावा, कैप्टिव मोड के तहत 100 मेगावॉट ग्रिड-माउंटेड सोलर फोटोवोल्टिक विद्युत परियोजना में जल निगम का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रबंध संचालक को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना मंदसौर जिले में 315 एकड़ क्षेत्र में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विकसित की जा रही है।
ये भी पढ़ें- किसानों के आंदोलन से पहले बड़ा फैसला: उज्जैन में लैंड पूलिंग निरस्त, CM बोले-पूरा विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोलर पावर परियोजना में जल निगम द्वारा 26 प्रतिशत इक्विटी शेयर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को स्वीकृत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनअंकेक्षित वार्षिक लेखे और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सीएजी द्वारा नियुक्त वैधानिक लेखा परीक्षक के प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की गई।