सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Narottam Mishra taunts Kamal Nath's revelations, says- "The captain himself made a hole in the Congre

MP News: कमलनाथ के खुलासे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज,बोले- “कांग्रेस की नाव को कप्तान ने ही छेद कर डुबोया”

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 25 Aug 2025 01:32 PM IST
सार

2020 में कांग्रेस की सरकार गिराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खुलासे पर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गिरने की असलियत अब सबके सामने आ गई है। कांग्रेस की नाव को कप्तान ने ही छेद कर डुबोया है। 

विज्ञापन
MP News: Narottam Mishra taunts Kamal Nath's revelations, says- "The captain himself made a hole in the Congre
नरोत्तम मिश्रा और दिग्विजय सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर दिग्विजय सिंह और कममलनाथ की बयानबाजी पर भाजपा सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सोशल मीडिया पर सरकार गिरने के रखी बात पर तंज कसा है। डॉ. शायराना अंदाज में कहा कि ऐ क़ाफ़िले वालों, तुम इतना भी नहीं समझे थे,लूटा है तुम्हें रहज़न ने, रहबर के इशारे पर।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को बुढ़ापे में बच्चा रूपी सरकार मिली थी, लेकिन नेताओं ने उसे “चूम-चूमकर ही मार डाला।”
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें-  MP News: भोपाल मेट्रो के अंतिम परीक्षण की तैयारियां तेज, सुरक्षा का जिम्मा SAF मेट्रो कंपनी को सौंपा जाएगा

कमलनाथ सच की राह पर चल पड़े हैं
पूर्व मंत्री ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे थे कि कमलनाथ नहीं, बल्कि दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे थे और यही कारण था कि सरकार गिरी। उस समय खुद मंत्री उमंग सिंघार ने भी यह बात कही थी, लेकिन कमलनाथ की आंखों पर दिग्विजय सिंह ने पट्टी बांध रखी थी। आज कमलनाथ को सच्चाई याद आ रही है। मिश्रा ने आगे कहा कि अब जब कमलनाथ सच की राह पर चल ही पड़े हैं, तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि डेढ़ साल की सरकार में दिग्विजय सिंह ने उनसे कौन-कौन से भ्रष्टाचारी फैसले करवाए।

ये भी पढ़ें- MP News: दिग्विजय और कमलनाथ के बयानों पर BJP का तंज, बोले– गुट और गिरोह में बंटी कांग्रेस की हालत ‘बत से बत्तर’

“जनता गुमराह नहीं होगी”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कमलनाथ यह खुलासा नहीं करते, तो जनता मान लेगी कि दोनों नेता केवल एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “असलियत यही है कि आप दोनों के बयानों ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस की नाव जो डूबी, उसे कप्तान ने ही छेद कर डुबोया था।”

ये भी पढ़ें-  MP News: ग्वालियर में दो दिनी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव 29 अगस्त से, मुख्यमंत्री मोहन यादव, सिंधिया होंगे शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed