{"_id":"68d0b4452e1b4894040d1dbf","slug":"mp-news-new-gst-rates-implemented-yadav-says-savings-festival-from-today-all-classes-will-benefit-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जीएसटी की नई दरें लागू, मुख्यमंत्री डॉ. यादव बोले-आज से बचत उत्सव, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जीएसटी की नई दरें लागू, मुख्यमंत्री डॉ. यादव बोले-आज से बचत उत्सव, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 22 Sep 2025 07:58 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती जनता के लिए बड़ी सौगात है। अब 99 प्रतिशत वस्तुएं केवल 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो रहा यह "जीएसटी बचत उत्सव" हर वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं का गर्व से उपयोग करें और मेक इन इंडिया को बढ़ावा दें।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरें कम करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके माध्यम से जीएसटी की 5 प्रतिशत दर के दायरे में 99 प्रतिशत वस्तुएं आ गई हैं। सोमवार 22 सितंबर नवरात्र के दिन से यह हमारे लिए एक तरह से बचत उत्सव शुरू होगा। इसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आह्वान किया कि सभी नागरिक गर्व से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने रविवार की शाम प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के पश्चात मीडिया को दिए संदेश में कहा कि नवरात्रि का शुभारंभ जीएसटी बचत उत्सव से हो रहा है। यह समस्त राष्ट्रवासियों के हित में है।
ये भी पढ़ें- MP News: विंध्य में भाजपा दो फाड़, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को पोस्टर 'आउट' कर सिद्धार्थ तिवारी ने चौंकाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में विस्तारपूर्वक जीएसटी बचत उत्सव की जानकारी दी है। राष्ट्रवासियों को यह बहुत बड़ी सौगात है। भारत को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। कमजोर से कमजोर वर्ग की आय में वृद्धि के साथ विकास में उन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के माध्यम से निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। गर्व के साथ स्वदेशी के भाव को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया को प्रोत्साहित करें। स्वदेशी के मंत्र को नवरात्रि के समय से लागू किए जाने से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा क्योंकि रोजमर्रा की चीजों के क्रय किए जाने से किसान, महिला, युवा सभी के जीवन में बेहतरी आएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: जीएसटी की नई दरें कल से लागू होंगी, सीएम भोपाल में व्यापारियों से संवाद कर देंगे जानकारी

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: विंध्य में भाजपा दो फाड़, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को पोस्टर 'आउट' कर सिद्धार्थ तिवारी ने चौंकाया
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में विस्तारपूर्वक जीएसटी बचत उत्सव की जानकारी दी है। राष्ट्रवासियों को यह बहुत बड़ी सौगात है। भारत को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। कमजोर से कमजोर वर्ग की आय में वृद्धि के साथ विकास में उन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के माध्यम से निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। गर्व के साथ स्वदेशी के भाव को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया को प्रोत्साहित करें। स्वदेशी के मंत्र को नवरात्रि के समय से लागू किए जाने से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा क्योंकि रोजमर्रा की चीजों के क्रय किए जाने से किसान, महिला, युवा सभी के जीवन में बेहतरी आएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: जीएसटी की नई दरें कल से लागू होंगी, सीएम भोपाल में व्यापारियों से संवाद कर देंगे जानकारी