{"_id":"6895c451cc9160f9910bf3fe","slug":"mp-news-on-the-allegation-of-vote-theft-narottam-mishra-said-rahul-gandhi-is-proving-to-be-the-biggest-li-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: ‘वोट चोरी’ आरोप पर नरोत्तम मिश्रा बोले-देश के सबसे बड़े झूठा नेता साबित होते जा रहे है राहुल गांधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: ‘वोट चोरी’ आरोप पर नरोत्तम मिश्रा बोले-देश के सबसे बड़े झूठा नेता साबित होते जा रहे है राहुल गांधी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 08 Aug 2025 03:03 PM IST
सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कड़ा हमला बोला है। उन्होंने इसे देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला बताया और राहुल गांधी को बिना सबूत आरोप लगाने का आदी नेता करार दिया।
विज्ञापन
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला है। उनका यह आरोप भी एक बार फिर उनकी आदत के मुताबिक ‘पहले बोलो, बाद में भागो’ वाला ही सिद्ध होने वाला है। डॉ. मिश्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल जी, एक शायरी है। ‘बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का... चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला।’ आपका चुनाव आयोग पर एटम बम, फुस्सी बम निकला। देश की जनता पहले ही जान चुकी थी कि आपके पास कुछ नहीं है, वरना आप सबसे पहले विदेश भागते और फिर कोर्ट में जाते। क्योंकि देश को बदनाम करना हो तो आप विदेश भागने में सबसे आगे रहते हैं।
ये भी पढ़ें- मैहर में मंदिर कर्मचारी का अद्भुत कारनामा: हाथ के औजारों से बनाई नारियल के खोल की अनोखी कलाकृतियां, देखें
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस ने देश की छवि खराब करने और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर ही ले रखा है। चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, सेना कोई भी संस्था इनकी झूठी राजनीति से बची नहीं है। राहुल गांधी को अब समझ लेना चाहिए कि सबूत के बिना चिल्लाने से सिर्फ हंसी उड़ती है। डॉ. मिश्रा ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास सच में सबूत हैं, तो तुरंत चुनाव आयोग में हलफनामा दें। वरना यह देश आपको आधिकारिक रूप से ‘भारत का सबसे बड़ा झूठा’ मान लेगा। यही हाल रहा तो झूठ का पर्यायवाची ही कही राहुल गांधी न हो जाए।
ये भी पढ़ें- MP: दिग्विजय सिंह पर उमड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'प्यार', हाथ पकड़कर मंच पर ले गए, क्या हैं इसके मायने?
पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के बयान देश में अराजकता फैलाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं। “राहुल गांधी को देश की जनता ने बार-बार नकारा है, इसलिए अब वे चुनाव में हार का ठीकरा कभी ईवीएम पर, कभी चुनाव आयोग पर फोड़ते हैं। लेकिन देश अब भ्रम की राजनीति करने वालो को पहचान चुका है, अब ये ड्रामा नहीं चलने वाला है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम आज रायसेन के तामोट में 1132 करोड़ के निवेश कार्यों एवं 416 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
Trending Videos
ये भी पढ़ें- मैहर में मंदिर कर्मचारी का अद्भुत कारनामा: हाथ के औजारों से बनाई नारियल के खोल की अनोखी कलाकृतियां, देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस ने देश की छवि खराब करने और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर ही ले रखा है। चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, सेना कोई भी संस्था इनकी झूठी राजनीति से बची नहीं है। राहुल गांधी को अब समझ लेना चाहिए कि सबूत के बिना चिल्लाने से सिर्फ हंसी उड़ती है। डॉ. मिश्रा ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास सच में सबूत हैं, तो तुरंत चुनाव आयोग में हलफनामा दें। वरना यह देश आपको आधिकारिक रूप से ‘भारत का सबसे बड़ा झूठा’ मान लेगा। यही हाल रहा तो झूठ का पर्यायवाची ही कही राहुल गांधी न हो जाए।
ये भी पढ़ें- MP: दिग्विजय सिंह पर उमड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'प्यार', हाथ पकड़कर मंच पर ले गए, क्या हैं इसके मायने?
पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के बयान देश में अराजकता फैलाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं। “राहुल गांधी को देश की जनता ने बार-बार नकारा है, इसलिए अब वे चुनाव में हार का ठीकरा कभी ईवीएम पर, कभी चुनाव आयोग पर फोड़ते हैं। लेकिन देश अब भ्रम की राजनीति करने वालो को पहचान चुका है, अब ये ड्रामा नहीं चलने वाला है।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम आज रायसेन के तामोट में 1132 करोड़ के निवेश कार्यों एवं 416 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात