{"_id":"697212cea4fd9a01ac0bf9b5","slug":"mp-news-political-turmoil-over-voter-list-congress-alleges-conspiracy-to-remove-names-from-the-voter-list-p-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, कांग्रेस का वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश का आरोप,आयोग पहुंचे PCC चीफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, कांग्रेस का वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश का आरोप,आयोग पहुंचे PCC चीफ
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा और प्री-प्रिंटेड फॉर्म-7, फर्जी आपत्तियों व BLO-BLA की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेसी नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर कांग्रेस और आक्रामक हो गई है। प्री-प्रिंटेड फॉर्म-7, बड़े पैमाने पर नाम काटे जाने और कथित फर्जी आपत्तियों के आरोपों के बीच कांग्रेस ने अब सीधे निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को भोपाल स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव सहित शहर और ग्रामीण कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
11 लाख नाम जोड़ने और लाखों नाम हटाने पर सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में मतदाता सूची में करीब 11 लाख नए नाम जोड़े गए हैं, वहीं लाखों ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस समर्थक बताया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह मताधिकार को कमजोर करने की सुनियोजित कोशिश प्रतीत होती है।
एक व्यक्ति से 200-200 आपत्तियां
पटवारी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के नियमों के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में एक ही व्यक्ति द्वारा 200-200 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि पूरी SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें-रिव्यू मीटिंग में कई कामों से नाराज दिखे सीएस, कलेक्टर्स और एसपी को गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं
BLA और BLO की मिलीभगत का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कई इलाकों में भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (BLA) और कुछ बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की मिलीभगत से मतदाताओं पर दबाव बनाकर फॉर्म-7 जबरन भरवाए जा रहे हैं। इससे विशेष रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मतदाताओं के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-PM मोदी को जीतू पटवारी ने लिखा पत्र,MP में संस्थागत भ्रष्टाचार का आरोप,CM से इस्तीफा लेने की मांग
चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि गड़बड़ी में शामिल BLO पर तत्काल कार्रवाई की जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। पटवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और हर नागरिक के मतदान अधिकार की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक जाएगी।
Trending Videos
11 लाख नाम जोड़ने और लाखों नाम हटाने पर सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में मतदाता सूची में करीब 11 लाख नए नाम जोड़े गए हैं, वहीं लाखों ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस समर्थक बताया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह मताधिकार को कमजोर करने की सुनियोजित कोशिश प्रतीत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक व्यक्ति से 200-200 आपत्तियां
पटवारी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के नियमों के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में एक ही व्यक्ति द्वारा 200-200 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि पूरी SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें-रिव्यू मीटिंग में कई कामों से नाराज दिखे सीएस, कलेक्टर्स और एसपी को गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं
BLA और BLO की मिलीभगत का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कई इलाकों में भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (BLA) और कुछ बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की मिलीभगत से मतदाताओं पर दबाव बनाकर फॉर्म-7 जबरन भरवाए जा रहे हैं। इससे विशेष रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मतदाताओं के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-PM मोदी को जीतू पटवारी ने लिखा पत्र,MP में संस्थागत भ्रष्टाचार का आरोप,CM से इस्तीफा लेने की मांग
चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि गड़बड़ी में शामिल BLO पर तत्काल कार्रवाई की जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। पटवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और हर नागरिक के मतदान अधिकार की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक जाएगी।

कमेंट
कमेंट X