{"_id":"6674226924327e3bc905a62a","slug":"mp-news-politics-on-increased-msp-of-crops-kamal-nath-surrounded-the-government-2024-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: फसलों की बढ़ी एमएसपी पर सियासत शुरू, कमलनाथ बोले- किसानों के साथ छल कर रही भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: फसलों की बढ़ी एमएसपी पर सियासत शुरू, कमलनाथ बोले- किसानों के साथ छल कर रही भाजपा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 20 Jun 2024 06:06 PM IST
सार
MP: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ की 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाई गई है। इसे कमलनाथ ने किसानों के साथ छल बताया है और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
कमलनाथ (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ की 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी गई है। इसे लेकर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
Trending Videos
साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि इस इस धोखेबाजी के पीछे का क्या कारण है? कमलनाथ ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, भाजपा सरकार का किसानों से छल जारी है। केंद्र सरकार ने धान के लिए जो नया एमएसपी जारी किया है वह 2300 रुपया प्रति क्विंटल है। जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को 3100 रुपया प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा के वादे से 800 रुपए प्रति क्विंटल कम एमएसपी
कमलनाथ ने कहा है कि यह नया एमएसपी किसानों को भाजपा के वादे से 800 रुपए प्रति क्विंटल कम एमएसपी दे रहा है। यह हाल तब है जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के कृषि मंत्री और मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
किसानों ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान के वादे पर वोट डाला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादों की राजनीति करती है। किसानों ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान के वादे पर वोट डाला और आज उन्हें 800 रुपया प्रति क्विंटल कम दिया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग करता हूं कि वे जनता के सामने आकर स्पष्ट करें कि आखिर इस धोखेबाज़ी के पीछे क्या कारण है? कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ इस धोखेबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर जल्द से जल्द किसानों को वादे के मुताबिक एमएसपी नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इसके लिए संघर्ष करेगी।