{"_id":"68ebbea50f6a4649060785a2","slug":"mp-news-pulse-polio-campaign-launched-cm-says-two-drops-of-life-two-drops-of-building-a-healthy-nation-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, CM बोले-दो बूंद जिंदगी की, दो बूंद स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, CM बोले-दो बूंद जिंदगी की, दो बूंद स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 12 Oct 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पोलियो की दो बूंदें बच्चों के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव हैं।

सीएम डॉ. यादव ने पोलिया की दवा पिला अभियान का शुभारंभ किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री निवास से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान (12 से 14 अक्टूबर) का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो-दो बूंदें पिलाकर अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोलियो की दो बूंदें न केवल बच्चों को आजीवन सुरक्षा देती हैं, बल्कि यह स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव भी रखती हैं। मुख्यमंत्री ने सभी अभिभावकों से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी एक बच्चे को जीवनभर पराश्रित बना सकती है, इसलिए इसे पूरी तरह खत्म करना हम सभी का कर्तव्य है।
ये भी पढ़ें- MP News: CS ने मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 18 चयनित जिलों में 39 लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 64 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स और 24 हजार पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं। अभियान के दौरान घर-घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई बच्चा छूट न जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वस्थ और सशक्त भारत' के संकल्प को साकार करने में मध्य प्रदेश पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता ही इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत है, और यदि हर परिवार सहयोग करेगा, तो जल्द ही प्रदेश पूरी तरह पोलियो मुक्त मध्यप्रदेश बनेगा। अभियान अनूपपुर, बैतूल, भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, देवास, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर और नीमच जिलों में चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- एमपी ट्रैवल मार्ट-2025 का शुभारंभ, सीएम बोले- हर साल होगा आयोजन, एकता कपूर एमपी में बनाएंगी फिल्में

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP News: CS ने मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 18 चयनित जिलों में 39 लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 64 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स और 24 हजार पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं। अभियान के दौरान घर-घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई बच्चा छूट न जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वस्थ और सशक्त भारत' के संकल्प को साकार करने में मध्य प्रदेश पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता ही इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत है, और यदि हर परिवार सहयोग करेगा, तो जल्द ही प्रदेश पूरी तरह पोलियो मुक्त मध्यप्रदेश बनेगा। अभियान अनूपपुर, बैतूल, भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, देवास, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर और नीमच जिलों में चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- एमपी ट्रैवल मार्ट-2025 का शुभारंभ, सीएम बोले- हर साल होगा आयोजन, एकता कपूर एमपी में बनाएंगी फिल्में