MP News: दिग्गी के भाई और पूर्व MLA लक्ष्मण सिंह की पार्टी से निलंबन की सिफारिश, AICC को भेजा गया प्रस्ताव
मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निलंबित करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को भेज दिया है।
विस्तार
कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी अंतर्विरोध एक बार फिर सामने आ गया है। पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को भेजा गया है। लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं।
रॉबर्ट वाड्रा पर लक्ष्मण सिंह का तीखा बयान
ये भी पढ़ें- इंदौर दंपती केस: CM मोहन यादव ने गृहमंत्री से CBI जांच की मांग की, बोले- पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है प्रदेश नौ मई को कारण बताओ नोटिस
उन्होंने 24 अप्रैल को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हमारे नेताओं को सोच-समझकर बोलना चाहिए, नहीं तो चुनावों में उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर पार्टी को मुझे निकालना है तो आज ही निकाल दें।
ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़ा: एक सॉल्वर ने कई अभ्यर्थियों की ओर से दी परीक्षा, अब तक 22 FIR दर्ज
लक्ष्मणसिंह ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया। इन दोनों का ये बचपना हम कब तक झेलेंगे? राहुल गांधी भी थोड़ा सोच समझकर बात करें। इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी को मुझे निकालना है तो आज ही निकाल दे। हमारे नेताओं को सोच-समझकर बोलना चाहिए, वरना इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान को गंभीरता से लेते हुए 9 मई को लक्ष्मणसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था। हालांकि, प्राप्त जवाब को पार्टी ने असंतोषजनक माना और इसके आधार पर उनके निलंबन की सिफारिश कर दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि लक्ष्मण सिंह एआईसीसी के सदस्य हैं और ऐसे में उनके निलंबन का अंतिम निर्णय केवल शीर्ष नेतृत्व ही ले सकता है।