सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Recommendation for suspension of Diggi's brother and former MLA Laxman Singh from the party, proposal

MP News: दिग्गी के भाई और पूर्व MLA लक्ष्मण सिंह की पार्टी से निलंबन की सिफारिश, AICC को भेजा गया प्रस्ताव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 08 Jun 2025 08:31 AM IST
सार

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निलंबित करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को भेज दिया है। 

विज्ञापन
MP News: Recommendation for suspension of Diggi's brother and former MLA Laxman Singh from the party, proposal
लक्ष्मण सिंह - फोटो : SOCIAL MEDIA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी अंतर्विरोध एक बार फिर सामने आ गया है। पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को भेजा गया है। लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं।

Trending Videos


उन्होंने 24 अप्रैल को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हमारे नेताओं को सोच-समझकर बोलना चाहिए, नहीं तो चुनावों में उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर पार्टी को मुझे निकालना है तो आज ही निकाल दें।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़ा: एक सॉल्वर ने कई अभ्यर्थियों की ओर से दी परीक्षा, अब तक 22 FIR दर्ज

रॉबर्ट वाड्रा पर लक्ष्मण सिंह का तीखा बयान
लक्ष्मणसिंह ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया। इन दोनों का ये बचपना हम कब तक झेलेंगे? राहुल गांधी भी थोड़ा सोच समझकर बात करें। इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी को मुझे निकालना है तो आज ही निकाल दे। हमारे नेताओं को सोच-समझकर बोलना चाहिए, वरना इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- इंदौर दंपती केस: CM मोहन यादव ने गृहमंत्री से CBI जांच की मांग की, बोले- पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है प्रदेश

नौ मई को कारण बताओ नोटिस
कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान को गंभीरता से लेते हुए 9 मई को लक्ष्मणसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था। हालांकि, प्राप्त जवाब को पार्टी ने असंतोषजनक माना और इसके आधार पर उनके निलंबन की सिफारिश कर दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि लक्ष्मण सिंह एआईसीसी के सदस्य हैं और ऐसे में उनके निलंबन का अंतिम निर्णय केवल शीर्ष नेतृत्व ही ले सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed