सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: STF takes action against RKDF University in fake marksheet case, raids conducted simultaneously at se

MP News: फर्जी मार्कशीट प्रकरण में RKDF यूनिवर्सिटी पर STF की कार्रवाई, भोपाल में कई ठिकानों पर एकसाथ दबिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 21 Jan 2026 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी से जुड़े ठिकानों पर राजस्थान एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट मामले में छापेमारी की है। इस कार्रवाई में यूनिवर्सिटी परिसर, शाखा कार्यालय और संचालक के घर की जांच की जा रही है।

MP News: STF takes action against RKDF University in fake marksheet case, raids conducted simultaneously at se
आरकेडीएफ ग्रुप पर राजस्थान स्पेशल टास्क फोर्स का छापा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल में राजस्थान स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी से जुड़े कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों से जुड़े एक मामले की जांच के तहत की गई। राजस्थान से आई STF की तीन अलग-अलग टीमों ने गांधी नगर स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी कैंपस, कोलार क्षेत्र की शाखा और यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के निवास पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया था। STF के कैंपस पहुंचते ही मुख्य द्वार बंद करा दिए गए। उस दौरान परिसर में मौजूद कर्मचारियों और स्टाफ को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई, वहीं छात्रों की एंट्री भी तत्काल प्रभाव से रोक दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी और असमंजस का माहौल बन गया।

Trending Videos


ये भी पढ़ें-  धार भोजशाला: बसंत पंचमी पर नमाज का समय तय करने की दिग्विजय सिंह की मांग, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि राजस्थान में दर्ज एक प्रकरण की जांच के दौरान आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी से जारी कथित फर्जी मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों के उपयोग के सुराग मिले थे। इसी के आधार पर STF की टीमें भोपाल पहुंचीं और दस्तावेजों की गहन पड़ताल शुरू की। यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों से फाइलें, कंप्यूटर डेटा और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त कर जांच की जा रही है। इसी दौरान STF की एक टीम यूनिवर्सिटी संचालक सुनील कपूर के आवास पर भी पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की गई और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी के कारण आसपास के इलाकों में भी चर्चा और हलचल बनी रही।


ये भी पढ़ें- धार भोजशाला: सरस्वती की साधना बनाम शुक्रवार की नमाज, प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती; क्या कहता है इतिहास?

फिलहाल STF के अधिकारी मीडिया के सामने कोई बयान देने से बच रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी साझा करने की बात कह रहे हैं। हालांकि इस छापेमारी ने निजी विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली और फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के संभावित नेटवर्क को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई का असर केवल आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य निजी शिक्षण संस्थानों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed