{"_id":"6839eac95793f44c43043512","slug":"mp-news-three-including-cousin-arrested-in-kidnapping-of-congress-mla-s-grandson-had-demanded-1-5-kg-gold-as-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कांग्रेस विधायक के पोते के अपहरण में चचेरे दादा समेत तीन गिरफ्तार, फिरौती में डेढ़ किलो सोना मांगा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कांग्रेस विधायक के पोते के अपहरण में चचेरे दादा समेत तीन गिरफ्तार, फिरौती में डेढ़ किलो सोना मांगा था
न्यूज डेस्क, भोपाल, मध्य प्रदेश
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 30 May 2025 10:58 PM IST
सार
रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बालक दिव्यम पटेल विधायक देवेंद्र पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल का बेटा है। उसका रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव स्थित घर से अपहरण किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद पटेल बच्चे का चचेरा दादा है।
विज्ञापन
बच्चे के अपहरण में तीन आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो साल के पोते के अपहरण के मामले में चचेरे दादा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बालक को मुक्त करा लिया है। आरोपियों ने बच्चे का घर में सेबफल खाते समय गुरुवार सुबह अपहरण कर लिया था और फिरौती के रूप में डेढ़ किलो सोना मांगा था। पुलिस ने बालक को 200 किमी दूर छिंदवाड़ा के तामिया में एक घर से मुक्त कराया।
कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का पोता दिव्यम पटेल गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अपने घर से लापता हो गया था। परिजन की शिकायत के बाद पांच थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। करीब 16 घंटे बाद पुलिस ने शनिवार तड़के करीब 3 बजे उसे बरामद किया। आरोपी चचेरे दादा अनु उर्फ अरविंद ने अपहरण की साजिश रची थी। अनु ने अपने दो रिश्तेदार राहुल पटेल और उमेश गौर के साथ मिलकर घर के पीछे वाले दरवाजे से बच्चे को बाइक पर बैठा कर ले गए थे। आरोपियों ने बच्चे को नींद की गोली खिला दी थी, जिससे वह 12 घंटे तक बेहोश रहा। इसके बाद उसे छिंदवाड़ा जिले के तामिया में एक घर में रखा गया था।
रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बालक दिव्यम पटेल विधायक देवेंद्र पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल का बेटा है। उसका रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव स्थित घर से अपहरण किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद पटेल बच्चे का चचेरा दादा है। हमने बालक को ढूंढ निकालने के लिए 11 पुलिस टीमें गठित की थी। इसमें बालक और आरोपियों की लोकेशन तामिया में मिली थी। बालक दिव्यम को अरविंद के दोस्त के घर से बरामद किया गया। बालक को परिजनों को सौंप दिया गया।
आरोपी अरविंद ने अपने रिश्तेदार राकेश पटेल और एक अन्य के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। तीनों बालक के परिजनों से उसे छोड़ने के बदले डेढ़ किलो सोना फिरौती के रूप में मांगा था। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
Trending Videos
कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का पोता दिव्यम पटेल गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अपने घर से लापता हो गया था। परिजन की शिकायत के बाद पांच थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। करीब 16 घंटे बाद पुलिस ने शनिवार तड़के करीब 3 बजे उसे बरामद किया। आरोपी चचेरे दादा अनु उर्फ अरविंद ने अपहरण की साजिश रची थी। अनु ने अपने दो रिश्तेदार राहुल पटेल और उमेश गौर के साथ मिलकर घर के पीछे वाले दरवाजे से बच्चे को बाइक पर बैठा कर ले गए थे। आरोपियों ने बच्चे को नींद की गोली खिला दी थी, जिससे वह 12 घंटे तक बेहोश रहा। इसके बाद उसे छिंदवाड़ा जिले के तामिया में एक घर में रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बालक दिव्यम पटेल विधायक देवेंद्र पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल का बेटा है। उसका रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव स्थित घर से अपहरण किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद पटेल बच्चे का चचेरा दादा है। हमने बालक को ढूंढ निकालने के लिए 11 पुलिस टीमें गठित की थी। इसमें बालक और आरोपियों की लोकेशन तामिया में मिली थी। बालक दिव्यम को अरविंद के दोस्त के घर से बरामद किया गया। बालक को परिजनों को सौंप दिया गया।
आरोपी अरविंद ने अपने रिश्तेदार राकेश पटेल और एक अन्य के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। तीनों बालक के परिजनों से उसे छोड़ने के बदले डेढ़ किलो सोना फिरौती के रूप में मांगा था। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।