{"_id":"68e5d764b319e655610b1cfd","slug":"mp-news-today-is-the-second-day-of-the-commissioner-collector-conference-important-discussions-will-be-held-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन आज: कानून व्यवस्था, ग्रामीण विकास और शिक्षा पर होगा मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन आज: कानून व्यवस्था, ग्रामीण विकास और शिक्षा पर होगा मंथन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 08 Oct 2025 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में चल रही दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कानून व्यवस्था, शिक्षा, ग्रामीण विकास और जनजीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में चल रही दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन बुधवार को आयोजित होगा। आज के सत्रों में कानून व्यवस्था, ग्रामीण विकास और जनजीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को प्रत्येक क्षेत्र में स्पष्ट रूप से बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, हमें यह विश्वास बनाए रखना है
कॉन्फ्रेंस में 8 अक्टूबर को तीन सत्र होंगे, जिनमें प्रत्येक सेक्टर के लिए 75 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी। पहले सत्र में मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं और जनसंपर्क की अपेक्षाओं पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस: सीएम डॉ. यादव बोले- नागरिकों को सुगम राजस्व सेवाएं प्राप्त हों
दूसरा सत्र शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रित होगा, जिसमें प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग और आयुक्त राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। तीसरा सत्र ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्यों से संबंधित होगा, जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग भाग लेंगे। दिन के अंतिम सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति और उससे जुड़े बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, हमें यह विश्वास बनाए रखना है
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉन्फ्रेंस में 8 अक्टूबर को तीन सत्र होंगे, जिनमें प्रत्येक सेक्टर के लिए 75 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी। पहले सत्र में मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं और जनसंपर्क की अपेक्षाओं पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस: सीएम डॉ. यादव बोले- नागरिकों को सुगम राजस्व सेवाएं प्राप्त हों
दूसरा सत्र शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रित होगा, जिसमें प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग और आयुक्त राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। तीसरा सत्र ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्यों से संबंधित होगा, जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग भाग लेंगे। दिन के अंतिम सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति और उससे जुड़े बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी।