सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Tribal Gaurav Yatra to be taken out from 24 districts on the 150th birth anniversary of Lord Birsa Mu

MP News: भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिन पर 24 जिलों से निकलेगी जनजातीय गौरव यात्रा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 07 Nov 2025 09:48 PM IST
सार

भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश में 11 से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव यात्राएं निकाली जाएंगी। इनका समापन जबलपुर और अलीराजपुर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।

 

विज्ञापन
MP News: Tribal Gaurav Yatra to be taken out from 24 districts on the 150th birth anniversary of Lord Birsa Mu
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मंत्री विजय शाह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में इस बार विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के 24 जिलों की 47 जनजातीय बहुल विधानसभाओं से 11 नवंबर से जनजातीय गौरव यात्राएं निकलेंगी, जिनका 15 नवंबर को जबलपुर और अलीराजपुर में समापन होगा। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इन आयोजनों की विस्तृत जानकारी दी। खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश में भी यह कार्यक्रम व्यापक रूप में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश सरकार, भाजपा कार्यकर्ता और समाजजन मिलकर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद करेंगे।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- आजादी का मूल मंत्र था वंदे मातरम..,'पूरा प्रदेश रंगा देशभक्ति के रंग में
विज्ञापन
विज्ञापन


खंडेलवाल ने कहा कि यात्राएं हरदा, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खरगोन, झाबुआ, धार, सिंगरौली, शहडोल, बैतूल, बुरहानपुर और अन्य जिलों से गुजरेंगी। इन यात्राओं में जनजातीय स्वाभिमान सम्मेलन, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, देवस्थानों की साफ-सफाई, दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक यात्रा का रात्रि विश्राम गांवों में होगा ताकि कार्यकर्ता सीधे जनजातीय समाज से संवाद कर सकें।  उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल 25 वर्ष की आयु में इस दुनिया से चले गए, लेकिन अपने छोटे से जीवन में उन्होंने समाज को नई दिशा दी। उन्होंने शराबबंदी, ईमानदारी और सामाजिक सुधार के अनेक संदेश दिए, जिनके कारण उन्हें धरती आबा यानी धरती के भगवान के रूप में पूजा जाता है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ का सीएम ने किया सम्मान, छतरपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने का एलान

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने बताया कि राज्य सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि जबलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़ेंगे, जहां विभिन्न क्षेत्रों की जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
विजय शाह ने यह भी कहा कि वर्ल्डकप विजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि भी इसी कार्यक्रम में देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सरकार उन छात्रों को भी समारोह में आमंत्रित करेगी, जो प्रदेश सरकार की योजना के तहत विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। गायन, वादन, अभिनय और अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: एमपी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में अब रामचरितमानस के बाद गीता पाठ, बढ़ा सियासी पारा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed