{"_id":"6922ea34309a0f6bc00c0420","slug":"mp-news-uma-bharti-said-the-building-built-in-the-name-of-babar-will-face-the-same-fate-as-the-one-in-ayodh-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: उमा भारती बोली- बाबर के नाम पर बनी इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: उमा भारती बोली- बाबर के नाम पर बनी इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 23 Nov 2025 04:34 PM IST
सार
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान से बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण को लेकर राजनीतिक विवाद और तेज हो गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदें अगर इबादत के लिए बनें तो सम्मान मिलेगा, लेकिन बाबर के नाम पर बनी इमारतों का अंजाम अयोध्या जैसा हो सकता है।
विज्ञापन
पूर्व सीएम उमा भारती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में मस्जिदें “खुदा, इबादत और इस्लाम” के नाम पर बनाई जाएं तो उनका सम्मान किया जाएगा, लेकिन “बाबर के नाम पर बनी इमारतों का अंजाम अयोध्या जैसा ही होगा”। उन्होंने दावा किया कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ था, उसके बाद वहां की “ईंटें तक गायब हो गई थीं”।
ये भी पढ़ें- MP News: पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने तीन दिवसीय कार्यशाला कल से, दो हजार से जनप्रतिनिधि व अधिकारी होंगे शामिल
अपने ट्वीट में उमा भारती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेते हुए सीधे संदेश के रूप में सलाह दी कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाए जाने की बात कहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने लिखा कि बंगाल और पूरे देश की “अस्मिता और सद्भाव” को बनाए रखना ममता बनर्जी की जिम्मेदारी भी है।
ये भी पढ़ें- MP News: नरेला विधानसभा में 3 बीएलओ सुपरवाइजर और 3 बीएलओ को कारण - बताओ नोटिस जारी
बता दें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण को लेकर बयान सामने था, जिनके बाद राजनीतिक व वैचारिक बहस तेज हो गई है। इस मुद्दे पर पहले से ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। वहीं भाजपा समर्थक नेताओं का मानना है कि उमा भारती का बयान “ऐतिहासिक तथ्यों और सांस्कृतिक पहचान” के सम्मान की मांग का प्रतीक है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने तीन दिवसीय कार्यशाला कल से, दो हजार से जनप्रतिनिधि व अधिकारी होंगे शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने ट्वीट में उमा भारती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेते हुए सीधे संदेश के रूप में सलाह दी कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाए जाने की बात कहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने लिखा कि बंगाल और पूरे देश की “अस्मिता और सद्भाव” को बनाए रखना ममता बनर्जी की जिम्मेदारी भी है।
ये भी पढ़ें- MP News: नरेला विधानसभा में 3 बीएलओ सुपरवाइजर और 3 बीएलओ को कारण - बताओ नोटिस जारी
बता दें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण को लेकर बयान सामने था, जिनके बाद राजनीतिक व वैचारिक बहस तेज हो गई है। इस मुद्दे पर पहले से ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। वहीं भाजपा समर्थक नेताओं का मानना है कि उमा भारती का बयान “ऐतिहासिक तथ्यों और सांस्कृतिक पहचान” के सम्मान की मांग का प्रतीक है।