सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: VD Sharma handed over the command to Hemant Khandelwal, apologized in an emotional farewell; Shivraj

MP News: वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल को सौंपी कमान, भावुक विदाई में मांगी माफी; शिवराज बोले- "भाजपा के शुभंकर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 02 Jul 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को बुधवार को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी की कमान संभाली। निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी ध्वज सौंपा और भावुक होकर कार्यकर्ताओं से विदाई ली। यह क्षण प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक इतिहास में भी खास रहा, क्योंकि वीडी शर्मा ने एक ही कार्यकाल में सबसे लंबी अवधि तक अध्यक्ष पद संभालने का रिकॉर्ड बनाया।

MP News: VD Sharma handed over the command to Hemant Khandelwal, apologized in an emotional farewell; Shivraj
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को बुधवार को नया अध्यक्ष मिल गया। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी का ध्वज सौंपा और भावुक अंदाज में पार्टी कार्यकर्ताओं से विदाई ली। शर्मा ने कहा कि मेरे पांच साल चार महीने के कार्यकाल में यदि मेरे किसी व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा की उपलब्धियों के पीछे 41 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण है, जिन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया।
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडी शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें "भाजपा का शुभंकर" बताया। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने हर चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। शिवराज ने हेमंत खंडेलवाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वे इसे पूरी लगन और कुशलता से निभाएंगे। वीडी शर्मा 15 फरवरी 2020 को प्रदेश अध्यक्ष बने थे। पार्टी के संविधान के अनुसार अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें कार्यकाल विस्तार दिया गया। इस तरह वे एक ही कार्यकाल में पांच साल चार महीने तक पद पर बने रहे, जो मध्यप्रदेश भाजपा के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल है।

इससे पहले सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी और नरेन्द्र सिंह तोमर को भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला था, लेकिन वे एक कार्यकाल में इतने लंबे समय तक पद पर नहीं रहे। शर्मा के नेतृत्व में भाजपा को पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत मिली, जिससे उन्हें पार्टी में एक सफल और मजबूत अध्यक्ष के रूप में याद किया जा रहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed