{"_id":"6833e16e23c2d8e09f0bb6df","slug":"mp-news-vice-president-dhankhar-will-inaugurate-the-agriculture-industry-conference-today-a-three-day-event-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: उप-राष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, नरसिंहपुर में तीन दिवसीय आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: उप-राष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, नरसिंहपुर में तीन दिवसीय आयोजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 26 May 2025 09:05 AM IST
सार
नरसिंहपुर में प्रदेश का कृषि उद्योग समागम आज से शुरू होगा। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन
जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति
- फोटो : X / @VPIndia
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के कृषि क्षेत्र को उद्योग, नवाचार और निवेश से जोड़ने की दिशा में शुरू हो रहा "कृषि उद्योग समागम 2025" सोमवार 26 मई से नरसिंहपुर में प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय समागम का शुभारंभ भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य, जनप्रतिनिधि, कृषि विशेषज्ञ, निर्यातक, उद्यमी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहेंगे। आयोजन 28 मई तक चलेगा।
ये भी पढ़ें- Mp Weather: नौतपा के दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश का बदला रहेगा मौसम, प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
समागम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गन्ना उत्पादक किसानों के हित में शुगर इंडस्ट्री के निवेशकों से संवाद करेंगे। वे नरसिंहपुर अंचल में चीनी उद्योग की स्थापना और उससे जुड़ी राज्य शासन की प्रोत्साहन नीतियों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितलाभ भी प्रदान करेंगे तथा कृषि निवेश से जुड़े समूहों से सीधा संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: सड़क पर संबंध बनाने वाले नेताजी के साथ आखिर कौन थी वो महिला, पुलिस ने किया ये बड़ा दावा
आयोजन स्थल पर एग्री-हॉर्टी एक्सपो के अंतर्गत आधुनिक कृषि यंत्र, ड्रोन, पॉलीहाउस, जैविक और नैनो उर्वरकों, एआई आधारित उपकरणों, दुग्ध उत्पादों, जल कृषि मॉडल और प्राकृतिक खेती के लाइव मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। कृषि, प्रसंस्करण और निर्यात से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। औषधीय फसलों, एफपीओ और निर्यातकों के लिए विशेष संगोष्ठियाँ और नेटवर्किंग सेशंस भी आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद: स्टेट SIT ने भी शुरू की पड़ताल, पीड़ित छात्राओं के बैंक खाते से शेयर ट्रेडिंग करता था फरहान
समागम में आठ विभागों द्वारा कृषि नवाचारों पर आधारित 90 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां किसानों को आधुनिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। नरसिंहपुर के किसानों के नवाचारों को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस आयोजन को "उद्योग एवं रोजगार वर्ष" की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहल माना है, जो प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और एग्री-टेक से जोड़ते हुए रोजगार और निवेश के नए अवसर उत्पन्न करेगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Mp Weather: नौतपा के दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश का बदला रहेगा मौसम, प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
समागम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गन्ना उत्पादक किसानों के हित में शुगर इंडस्ट्री के निवेशकों से संवाद करेंगे। वे नरसिंहपुर अंचल में चीनी उद्योग की स्थापना और उससे जुड़ी राज्य शासन की प्रोत्साहन नीतियों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितलाभ भी प्रदान करेंगे तथा कृषि निवेश से जुड़े समूहों से सीधा संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: सड़क पर संबंध बनाने वाले नेताजी के साथ आखिर कौन थी वो महिला, पुलिस ने किया ये बड़ा दावा
आयोजन स्थल पर एग्री-हॉर्टी एक्सपो के अंतर्गत आधुनिक कृषि यंत्र, ड्रोन, पॉलीहाउस, जैविक और नैनो उर्वरकों, एआई आधारित उपकरणों, दुग्ध उत्पादों, जल कृषि मॉडल और प्राकृतिक खेती के लाइव मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। कृषि, प्रसंस्करण और निर्यात से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। औषधीय फसलों, एफपीओ और निर्यातकों के लिए विशेष संगोष्ठियाँ और नेटवर्किंग सेशंस भी आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद: स्टेट SIT ने भी शुरू की पड़ताल, पीड़ित छात्राओं के बैंक खाते से शेयर ट्रेडिंग करता था फरहान
समागम में आठ विभागों द्वारा कृषि नवाचारों पर आधारित 90 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां किसानों को आधुनिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। नरसिंहपुर के किसानों के नवाचारों को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस आयोजन को "उद्योग एवं रोजगार वर्ष" की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहल माना है, जो प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और एग्री-टेक से जोड़ते हुए रोजगार और निवेश के नए अवसर उत्पन्न करेगा।

कमेंट
कमेंट X