MP News: भगवान श्रीराम से इतनी नफरत क्यों? BJP ने राहुल गांधी से पूछा, शिवराज बोले: गजब के ज्ञानी हैं राहुल जी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीबी जी राम जी योजना यानी Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) का नाम ठीक से नहीं ले पाने को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं और दोनों दलों के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है।
विस्तार
गजब के ज्ञानी हैं राहुल जी!
वीबी - जी राम जी पर दोनों सदनों में देर रात तक घंटों चर्चा हुई। पक्ष और विपक्ष ने हर पहलू पर गंभीर बहस की। देश देख रहा था, सुन रहा था। लेकिन उस समय नेता प्रतिपक्ष विदेश भ्रमण में व्यस्त थे।विज्ञापनविज्ञापन
अब अधिनियम पर कांग्रेस संग्राम का नाटक कर रही है, जबकि स्वयं… pic.twitter.com/lWGQPxJVcT— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 23, 2026
ये भी पढ़ें- भोपाल स्लॉटर हाउस: कांग्रेस का आरोप, MIC ने परिषद को दरकिनार कर दिया 20 साल का लाइसेंस,महापौर को हटाने की मांग
शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस इस अधिनियम को लेकर संघर्ष का नाटक कर रही है, जबकि स्वयं नेता प्रतिपक्ष को अब तक बिल का नाम तक ठीक से पता नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी के हालिया सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी व्यंग्य किया और कहा कि एक दिन के मजदूर बनने के दौरान गमछा कोई और पहनाता दिखा और कुदाल कैसे उठानी है, यह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समझाते नजर आए। शिवराज ने पोस्ट के अंत में लिखा- 'धन्य हैं आप राहुल जी और धन्य है आपकी प्रखर बुद्धि। इसी अद्भुत ज्ञान के सहारे कांग्रेस का परम कल्याण सुनिश्चित है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोजशाला में मां वाग्देवी के पूजन को लेकर रामेश्वर शर्मा बोले- मंदिर स्थल पर इबादत स्वीकार नहीं होती
हितानंद शर्मा ने भी साधा निशाना
वहीं, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि एक बार फिर पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से बचते राहुल गांधी.. श्री राम से इतनी नफरत क्यों..???। भाजपा नेताओं का दावा है कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी योजना का नाम ठीक से नहीं बोल पा रहे थे और राम जी की जगह जी ग्राम जैसे शब्दों का प्रयोग करते दिखे, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

कमेंट
कमेंट X