{"_id":"671cfc759fe27bec05021eeb","slug":"mp-politics-nirmala-sapre-reached-bjp-meeting-said-i-did-not-take-membership-congress-told-me-bahurupaya-2024-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: निर्मला सप्रे पहुंची भाजपा की बैठक में, कहा- मैंने सदस्यता नहीं ली, कांग्रेस ने बता दिया 'बहुरुपय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: निर्मला सप्रे पहुंची भाजपा की बैठक में, कहा- मैंने सदस्यता नहीं ली, कांग्रेस ने बता दिया 'बहुरुपय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 26 Oct 2024 07:58 PM IST
सार
विधायक निर्मला सप्रे ने विधानसभा के हलफनामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई हलाफनामा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्राथमिकता बीना का विकास है। सप्रे ने किस दल से विधायक होने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आप समझदार है।
विज्ञापन
बीना से विधायक निर्मला सप्रे भाजपा की बैठक में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक बैठक शामिल होने भोपाल आई बीना विधायक निर्मला सप्रे ने बड़ा बयान दिया है। सप्रे ने कहा कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है और न ही विधानसभा में किसी प्रकार का हलफनामा पेश किया है। इस पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने निर्मला सप्रे को बहुत बड़ी बहुरुपया बताया है। बता दें लोकसभा चुनाव के पहले निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ली थी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार भी किया था। इस मामले में उन पर कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है।
दलबदल के आरोपों का किया खंडन
बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार ने निर्मला सप्रे पर दलबदल का आरोप लगाया और उनकी सदस्यता निरस्त करने की मांग की है। हाल में विधानसभा के अधिकारियों ने बताया था कि निर्मला सप्रे ने अपना जवाब सदन में दिया है। उनके जवाब पर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेना है। अब इस मामले में भोपाल में निर्मला सप्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बीना के हित में और जनात के आदेश में अपना निर्णय लेंगी। उनसे सदन में नेता प्रतिपक्ष ने जवाब मांगा है, जिसका वह सदन में जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि अभी वह सदन की सदस्य और विधायक है। विधानसभा के हलफनामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई हलाफनामा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्राथमिकता बीना का विकास है। सप्रे ने किस दल से विधायक होने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आप समझदार है। मैं जनता की विधायक हूं, जनता ने मुझे चुना है। उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने भाजपा की सदस्ता नहीं ली है।
कांग्रेस ने सप्रे को कहा 'बहुरुपया'
निर्मला सप्रे के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि निर्मला सप्रे बहुत बड़ी बहुरुपया है। इतना डर किस बात का है। यदि आप भाजपा के लिए निरंतर कार्य कर रही हूं। बैठक में भाग ले रही हो। भाषण दे रही हो। ऐसे में आपको विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने में डर क्या है? मुकेश नायक ने कहा कि उनको एक ही डर है। बिकाऊ और टिकाऊ के नाम पर चुनाव होगा तो बुरी तरह से आपकी पराजय होगी।
Trending Videos
दलबदल के आरोपों का किया खंडन
बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार ने निर्मला सप्रे पर दलबदल का आरोप लगाया और उनकी सदस्यता निरस्त करने की मांग की है। हाल में विधानसभा के अधिकारियों ने बताया था कि निर्मला सप्रे ने अपना जवाब सदन में दिया है। उनके जवाब पर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेना है। अब इस मामले में भोपाल में निर्मला सप्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बीना के हित में और जनात के आदेश में अपना निर्णय लेंगी। उनसे सदन में नेता प्रतिपक्ष ने जवाब मांगा है, जिसका वह सदन में जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि अभी वह सदन की सदस्य और विधायक है। विधानसभा के हलफनामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई हलाफनामा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्राथमिकता बीना का विकास है। सप्रे ने किस दल से विधायक होने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आप समझदार है। मैं जनता की विधायक हूं, जनता ने मुझे चुना है। उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने भाजपा की सदस्ता नहीं ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस ने सप्रे को कहा 'बहुरुपया'
निर्मला सप्रे के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि निर्मला सप्रे बहुत बड़ी बहुरुपया है। इतना डर किस बात का है। यदि आप भाजपा के लिए निरंतर कार्य कर रही हूं। बैठक में भाग ले रही हो। भाषण दे रही हो। ऐसे में आपको विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने में डर क्या है? मुकेश नायक ने कहा कि उनको एक ही डर है। बिकाऊ और टिकाऊ के नाम पर चुनाव होगा तो बुरी तरह से आपकी पराजय होगी।