सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP: Union Minister Shivraj said - 109 new varieties of seeds adapted to climate change are ready, PM Modi will

MP: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले-जलवायु परिवर्तन के अनुकूल 109 नई किस्मों के बीज तैयार, PM मोदी कल करेंगे जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 10 Aug 2024 09:21 PM IST
सार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि  किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत कर रही है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उनकी आत्मा है। आज लगभग 50% लोगों को कृषि रोजगार देती है। किसान अगर उत्पादक है तो सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है।  
 

विज्ञापन
MP: Union Minister Shivraj said - 109 new varieties of seeds adapted to climate change are ready, PM Modi will
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए अच्छा आयामों पर काम किया जा रहा है, जिसमें उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत घटना, कृषि उत्पादन का ठीक दाम देना, प्राकृतिक आपदा में नुकसान की क्षतिपूर्ति, कृषि का विविधीकरण और प्राकृतिक खेती शामिल है। यह रोड मैप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तैयार किया गया है।
Trending Videos


प्रधानमंत्री 109 नई किस्म के तैयार बीच आज जारी करेंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यदि उत्पादन बढ़ाना है और लागत घटना है तो अच्छे बीज होना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज जब जलवायु परिवर्तन के चलते धरती की सतह पर तापमान लगातार बढ़ रहा है, हमको ऐसे बीजों की जरूरत है जो जलवायु परिवर्तन के अनुकूल हों। बढ़ते तापमान में भी उचित पैदावार दे सकें। कीटनाशकों का प्रयोग कम हो, यह बहुत महत्वपूर्ण है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद इस पर लगातार काम कर रहा है और पिछले दिनों बीजों की 109 नई किस्म तैयार की गई है। यह जलवायु परिवर्तन के अनुकूल है। इसमें चावल की 9, गेहूं की दो, जौ की एक, मक्का की 6, ज्वार की एक, बाजरे की एक, रागी की एक, सांबा की एक, अरहर की दो, चने की दाल की दो, मसूर की दाल की तीन, मटर की दाल की एक, मूंग की दो, चारे की सात, गन्ने की सात, कपास की पांच, जूट की एक बागवानी की 40 समेत अन्य किस्म है। यह बीज जलवायु परिवर्तन के अनुकूल है और उचित पैदावार देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इन किस्मों को जारी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


गरीबों के 2 करोड़ ग्रामीण घर बनाने का प्रावधान
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इसमें धान की ऐसी किस्म भी है, जिसमें 20% कम पानी लगेगा। उत्पादन के साथ कीटों का कम प्रकोप हो, वह प्रयत्न भी किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी आईसीएआर के खेत में ही जाकर फसलों को खेत में ही जाकर फसलों को रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि बजट में अभूतपूर्व प्रावधान किया गया है, और सिंचाई के लिए जलशक्ति मंत्रालय का बजट भी बढ़ाया गया है। कैबिनेट में गरीबों के 2 करोड़ ग्रामीण घर बनाने का प्रावधान किया है, और बागवानी के क्षेत्र में क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए 1,700 करोड़ की मंजूरी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed