{"_id":"687fb75d0e0c92f06a0cb194","slug":"mp-weather-rainy-season-begins-again-in-madhya-pradesh-rain-falls-in-10-districts-alert-for-heavy-rain-for-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mp weather: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, 10 जिलों में गिरा पानी, अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mp weather: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, 10 जिलों में गिरा पानी, अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 22 Jul 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, दमोह, उज्जैन, हरदा, शाजापुर में बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले चार दिन से प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिली थी। मंगलवार को राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन शाम 4 बजे के बाद मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। वहीं प्रदेश में टीकमगढ़, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, दमोह, उज्जैन, हरदा, शाजापुर में भी बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
23 और 24 जुलाई को प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर रहने वाला है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। दूसरी ओर, 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया (दम दबाव का क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। 23-24 जुलाई को भी प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें-फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए लग रहा दो साल का समय,प्रदेश भर के आवेदक बार-बार काट रहे चक्कर
इन जिलों में हुई बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश का दौर रहा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 12 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इंदौर-सिवनी में पौन इंच पानी गिर गया। वहीं, सतना और सीधी में आधा इंच से ज्यादा, खजुराहो, उमरिया और बालाघाट के मलाजखंड में करीब आधा इंच बारिश हुई। दमोह, जबलपुर, सागर, रायसेन में भी बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, देवास, उज्जैन, हरदा, पांढुर्णा, खरगोन और सीहोर जिलों में हल्की बारिश, आंधी चलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें-सीएम डॉ. यादव बोले-अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति में पुख्ता सूचना-तंत्र की व्यवस्था हो सुनिश्चित
अब तक 7.5 इंच ज्यादा हो चुकी बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आकड़े के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक इस सीजन में औसत 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 13.2 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.5 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है, जो 57 प्रतिशत अधिक है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। जबकि ग्वालियर समेत 5 जिलों भी बेहतर स्थिति में है। यहां 80 से 95 फीसदी तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
भोपाल के जलस्रोतों स्थिती
बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1660.20 फीट पानी है। इसे पूरा भरने में अभी 6.60 फीट पानी की और जरूरत है।
कोलार डैम: इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1490.74 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है।
केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1653.08 फीट पानी आ चुका है।
कलियासोत डैम: डैम का वॉटर लेवल 1648.62 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी साढ़े 10 फीट खाली है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
23 और 24 जुलाई को प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर रहने वाला है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। दूसरी ओर, 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया (दम दबाव का क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। 23-24 जुलाई को भी प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें-फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए लग रहा दो साल का समय,प्रदेश भर के आवेदक बार-बार काट रहे चक्कर
इन जिलों में हुई बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश का दौर रहा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 12 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इंदौर-सिवनी में पौन इंच पानी गिर गया। वहीं, सतना और सीधी में आधा इंच से ज्यादा, खजुराहो, उमरिया और बालाघाट के मलाजखंड में करीब आधा इंच बारिश हुई। दमोह, जबलपुर, सागर, रायसेन में भी बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, देवास, उज्जैन, हरदा, पांढुर्णा, खरगोन और सीहोर जिलों में हल्की बारिश, आंधी चलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें-सीएम डॉ. यादव बोले-अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति में पुख्ता सूचना-तंत्र की व्यवस्था हो सुनिश्चित
अब तक 7.5 इंच ज्यादा हो चुकी बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आकड़े के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक इस सीजन में औसत 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 13.2 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.5 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है, जो 57 प्रतिशत अधिक है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। जबकि ग्वालियर समेत 5 जिलों भी बेहतर स्थिति में है। यहां 80 से 95 फीसदी तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
भोपाल के जलस्रोतों स्थिती
बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1660.20 फीट पानी है। इसे पूरा भरने में अभी 6.60 फीट पानी की और जरूरत है।
कोलार डैम: इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1490.74 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है।
केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1653.08 फीट पानी आ चुका है।
कलियासोत डैम: डैम का वॉटर लेवल 1648.62 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी साढ़े 10 फीट खाली है।