{"_id":"6892177123ced8f18806c697","slug":"mp-weather-relief-from-heavy-rain-in-mp-mercury-crossed-35-degrees-heavy-rain-will-start-again-next-week-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mp weather: MP में भारी बारिश से मिली राहत, पारा 35 डिग्री पार, अगले सप्ताह फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mp weather: MP में भारी बारिश से मिली राहत, पारा 35 डिग्री पार, अगले सप्ताह फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 05 Aug 2025 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बारिश का सिस्टम कमजोर होने की वजह से प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों का मौसम साफ रहा कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।

मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर होने की वजह से प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों का मौसम साफ रहा कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। कई जिलों के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा तक बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन तक भारी बारिश से राहत रहेगी। अगले सप्ताह से एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो सकती है।
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर
शहर अधिकतम तापमान
खजुराहो 35.5 डिग्री
जबलपुर 34.02 डिग्री
मंडला 34.8 डिग्री
टीकमगढ़ 33.5 डिग्री
शिवपुरी 33. 4 डिग्री
नौगांव 33.0 डिग्री
रीवा 33.0 डिग्री
उमरिया 33.0 डिग्री
मलाजखंड 33.0 डिग्री
यह भी पढ़ें-शहरी विकास का नया खाका,CM बोले- उज्जैन में इसरो जैसा सेंटर और साइंस सिटी बना रहे
सामान्य से 47 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज
प्रदेश में अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। यह कोटे का 77% है। पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे हैं। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 51% और पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 43% बारिश अधिक हुई है। इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना में आज तेज बारिश का अलर्ट, एमपी में अब तक सीजन की 28.6 इंच हुई बारिश

Trending Videos
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर
शहर अधिकतम तापमान
खजुराहो 35.5 डिग्री
जबलपुर 34.02 डिग्री
मंडला 34.8 डिग्री
टीकमगढ़ 33.5 डिग्री
शिवपुरी 33. 4 डिग्री
नौगांव 33.0 डिग्री
रीवा 33.0 डिग्री
उमरिया 33.0 डिग्री
मलाजखंड 33.0 डिग्री
यह भी पढ़ें-शहरी विकास का नया खाका,CM बोले- उज्जैन में इसरो जैसा सेंटर और साइंस सिटी बना रहे
विज्ञापन
विज्ञापन
सामान्य से 47 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज
प्रदेश में अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। यह कोटे का 77% है। पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे हैं। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 51% और पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 43% बारिश अधिक हुई है। इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना में आज तेज बारिश का अलर्ट, एमपी में अब तक सीजन की 28.6 इंच हुई बारिश