{"_id":"687da0c91345b096a90d3f9c","slug":"mp-weather-system-weakened-in-madhya-pradesh-relief-from-heavy-rain-heavy-rain-will-start-again-from-july-2-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mp weather: मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा सिस्टम,भारी बारिश से राहत, 23 जुलाई से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mp weather: मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा सिस्टम,भारी बारिश से राहत, 23 जुलाई से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 21 Jul 2025 07:37 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में सिस्टम कमजोर होने की वजह से 1 महीने से लगातार चल रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। पिछले 2 दिन से कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई है। 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 23 जुलाई से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

भोपाल का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में सिस्टम कमजोर होने की वजह से 1 महीने से लगातार चल रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। पिछले 2 दिन से कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे दिन का तापमान बढ़ जाएगा। 23 जुलाई से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। डॉ. सुरेंद्रन ने बताया, मानसूनी टर्फ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रदेश से काफी दूर है, लेकिन जुलाई का आखिरी सप्ताह फिर से प्रदेश तरबतर हो जाएगा। पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।
प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश दर्ज
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। 3 जिले निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर समेत 5 जिलों भी बेहतर स्थिति में है। यहां 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
यह भी पढें- दुबई से स्पेन की सात दिवसीय यात्रा में 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले-ऐतिहासिक रही यात्रा
इन जिलों में बदला रहा मौसम
रविवार को उज्जैन और खजुराहो में हल्की बारिश हुई। वहीं, शाम के बाद मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में हल्की भी बारिश का दौर रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन में धूप खिली रही।
यह भी पढें-एमपी में पारा 35 डिग्री पार पहुंचा, भारी बारिश से राहत, भोपाल में शाम को बड़े तालाब में दिखी भीड़
23 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया- अगले 24 घंटे में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। 21-22 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। 23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश शुरू होगी। एक मानसून टर्फ और डिप्रेशन एक्टिव जरूर है, लेकिन वह एमपी से काफी दूर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की जगह एक्टिविटी शुरू होगी, तब बारिश का दौर चलेगा।

Trending Videos
प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश दर्ज
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। 3 जिले निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर समेत 5 जिलों भी बेहतर स्थिति में है। यहां 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढें- दुबई से स्पेन की सात दिवसीय यात्रा में 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले-ऐतिहासिक रही यात्रा
इन जिलों में बदला रहा मौसम
रविवार को उज्जैन और खजुराहो में हल्की बारिश हुई। वहीं, शाम के बाद मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में हल्की भी बारिश का दौर रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन में धूप खिली रही।
यह भी पढें-एमपी में पारा 35 डिग्री पार पहुंचा, भारी बारिश से राहत, भोपाल में शाम को बड़े तालाब में दिखी भीड़
23 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया- अगले 24 घंटे में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। 21-22 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। 23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश शुरू होगी। एक मानसून टर्फ और डिप्रेशन एक्टिव जरूर है, लेकिन वह एमपी से काफी दूर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की जगह एक्टिविटी शुरू होगी, तब बारिश का दौर चलेगा।