{"_id":"63d724c877564b501d244f47","slug":"mp-weather-there-will-be-a-big-change-in-weather-from-today-chances-of-rain-remain-intact-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: आज से मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, बारिश के आसार बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: आज से मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, बारिश के आसार बरकरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 30 Jan 2023 07:30 AM IST
सार
MP Latest Weather Forecast 30 जनवरी से एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही कुछ जगहों पर सोमवार को भी बारिश की संभावना है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में रविवार को मौसम साफ हुआ है। दिन में धूप निकली थी। हालांकि, शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगी थी। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 जनवरी को भी तापमानों में विशेष बदलाव की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है।
Trending Videos
वहीं, 30 जनवरी के बाद पांच फरवरी तक मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। तापमान में खास बदलाव नहीं होने वाला है। इसके साथ ही सोमवार को भी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने बताया, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आस-पास के भागों पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम भारत में अरब सागर से मध्यप्रदेश के भागों में बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी की आपूर्ति हो रही है। यह 30 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आस-पास औसत समुद्र तल से 1.5 किमी तक ऊपर बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसा रहेगा तापमान...
इसके प्रभाव में मध्यप्रदेश के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। दो फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। वहीं, 29 जनवरी पश्चिमी मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे कम 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही खजुराहो 7.2 का सबसे कम न्यूनतम दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। नर्मदापुरम में 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है।
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी राजधानी भोपाल में ज्यादा परिवर्तन नहीं होने वाला है। दिन का तापमान में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

कमेंट
कमेंट X