{"_id":"64635ed101ee37693603f917","slug":"mp-weather-update-the-weather-will-change-again-somewhere-it-will-rain-somewhere-it-will-be-sunny-2023-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं होगी बारिश कहीं सताएगी धूप, 17 मई के बाद चढ़ेगा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं होगी बारिश कहीं सताएगी धूप, 17 मई के बाद चढ़ेगा पारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Tue, 16 May 2023 04:15 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में का मौसम फिलहाल बदलता रहेगा। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभवना है। वहीं 20 मई तक मौसम में परिवर्तन के आसार हैं।
विज्ञापन
मौसम की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश का मौसम लगातार करवट ले रहा है। अगले 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि कई जिलों का तापमान बढ़ेगा। जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा व राजस्थान के ऊपरी हिस्से में बने चक्रवात का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। मंगलवार एक नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से भी 48 घंटे तक प्रदेश का मौसम बदलेगा।
बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के नर्मदापुरम, इंदौर, सागर एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान काफी बढ़े, एवं शेष संभागों के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस टीमकगढ़ में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों ने धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी जिलों में वर्षा या गरज के साथ बौछारे पड़ने की चेतावनी दी है।
Trending Videos
बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के नर्मदापुरम, इंदौर, सागर एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान काफी बढ़े, एवं शेष संभागों के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस टीमकगढ़ में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम वैज्ञानिकों ने धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी जिलों में वर्षा या गरज के साथ बौछारे पड़ने की चेतावनी दी है।

कमेंट
कमेंट X