सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Parliament Scuffle Row Shivraj Singh Chouhan Accuses Rahul Gandhi of Misconduct news in Hindi

संसद परिसर में धक्का-मुक्की: भाजपा सांसदों के घायल होने पर शिवराज भड़के; बोले- राहुल गांधी ने गुंडागर्दी की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 19 Dec 2024 04:29 PM IST
सार

Politics: राहुल गांधी और कांग्रेस की गुंडागर्दी ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया, ये संसद के इतिहास का काला दिन है। उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद परिसर में भाजपा सांसदों के घायल होने पर कही। 

विज्ञापन
Parliament Scuffle Row Shivraj Singh Chouhan Accuses Rahul Gandhi of Misconduct news in Hindi
शिवराज सिंह चौहान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, संसद परिसर में बीजेपी सांसद भी विपक्षी सांसदों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई।

Trending Videos


सारंगी और मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में घायल हुए सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से अस्पाल में भेंट कर उनका हाल जाना। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये संसद के इतिहास में काला दिन है, मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया, उसे कलंकित कर दिया गया। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। समझ नहीं आता है कि, राहुल गांधी ऐसी गुंडागर्दी करेंगे, धक्का-मुक्की करेंगे, सांसदों को पीटा जाएगा। ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखा नहीं गया। अगर महाराष्ट्र और हरियाणा में हार गए तो खीज, संसद के अंदर क्यों उतार रहे हैं। 

शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए एक पाठशाला लगनी चाहिए। जिसमें ये बताना चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है, व्यवहार क्या होता है, मर्यादाएं क्या होती हैं। उन्होंने कहा कि मैं छठवीं बार सांसद हूँ, मन बहुत व्यथित है, दुखी है।

अमित शाह जी ने अपने भाषण में जो कांग्रेस की पोल खोली, नेहरू जी हों, इंदिरा जी हों, कांग्रेस ने जो व्यवहार किया भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी के साथ अब उसकी खीज इतनी की गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं। सारंगी जी घायल हैं, उनके सिर से ब्लीडिंग हो रही थी, उनकी आँख के पास टांके लगाए गए हैं। अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

मुकेश राजपुरोहित जी भी यहां ऐडमिट हैं, घबराहट हो रही है, बीपी बढ़ा हुआ है और दोनों को देखकर मन पीढ़ा से भर गया। सारा सदन और जो सांसद वहाँ थे वो गवाह हैं कि, किसने धक्का-मुक्की की है और किसने गुंडागर्दी की है। सारे वैधानिक कदम उठाए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed