सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Shivraj said - Kamal Nath has gone mad in hunger for votes, former CM's counterattack - goon's language

MP News: शिवराज बोले- वोटों की भूख में पागल हो गए कमलनाथ, पूर्व सीएम का पलटवार-यह सड़क छाप गुंडों की भाषा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: रवींद्र भजनी Updated Fri, 07 Apr 2023 12:57 PM IST
सार

मध्यप्रदेश की राजनीति में बयानों से गरमाहट आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वोटों की भूख में इतने पागल हो गए हैं कि मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं? इस पर कमलनाथ ने पलटवार किया कि मुख्यमंत्री सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं। 
 

विज्ञापन
Shivraj said - Kamal Nath has gone mad in hunger for votes, former CM's counterattack - goon's language
पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की राजनीति बयानों से गरमा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वोटों की भूख में पागल होकर मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में धकेल रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने शिवराज की भाषा पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं। 

Trending Videos


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे तो आश्चर्य होता है कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मुख्यमंत्री जब 2018 में मुख्यमंत्री नहीं थे, तो चुनाव के पहले से कह रहे थे। जोर-जोर से कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90% वोट क्यों नहीं डलते, वोट डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा। उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा है कि वो केवल वोटबैंक मानकर के काम करते हैं। क्या वोट के लिए लोगों को भड़काया जाएगा, धर्मों में और जातियों में? अभी परसों की घटना है कमलनाथ रोजा इफ्तार के समय फिर कह रहे हैं इस साल दंगे भड़क रहे हैं प्रदेश में... अरे कहां मध्यप्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं? कहां मध्यप्रदेश में अशांति है? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए हैं कि आप मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं?  क्या आप मन ही मन कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं?
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मध्यप्रदेश शांति का टापू है
शिवराज ने कहा कि अपना मध्य प्रदेश शांति का टापू है। प्रेम, स्नेह और सद्भाव के साथ मध्य प्रदेश की जनता रहती है। आपने देखा रामनवमी हो या हनुमान जयंती हो, पूरे प्रदेश में न केवल शांति बल्कि सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाई गई लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस चाहती है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू न रहे, यहां दंगे-फसाद हों। पूर्व मुख्यमंत्री तो कोविड में शवों को देखकर प्रसन्न होते थे, लाशों को देखकर आनंदित होते थे। ये राजनीति की स्तरहीनता मध्यप्रदेश का भला नहीं करेगी। हमने देखा रामनवमी पर भी, हनुमान जयंती पर भी हमारे मुस्लिम भाइयों ने भी कई जगहों पर पुष्पों की वर्षा की। ये सद्भाव आपको ठीक नहीं लग रहा? लेकिन आप कुछ भी कर लें मध्यप्रदेश को दंगों की आग में हम झोंकने नहीं देंगे। अमन-चैन यहां कायम रहेगा।
 

पागल कहने पर भड़के कमलनाथ  
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 'शिवराज जी, कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे। आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है। मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की आठ करोड़ जनता का अपमान है।
 

शिवराज जी, आपका षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा
कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप (शिवराज) का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। शिवराज जी मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है। जब आप सुबह मीडिया से मुखातिब होकर मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। आपने नौजवानों से रोजगार छीन लिया है। किसानों से उपज का सही मूल्य छीन लिया है। बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली है। अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस का दिया आरक्षण छीन लिया है। सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छीन ली हैं। आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है। आपने 18 साल में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed