सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Why Mohan Yadav made the CM of Madhya Pradesh PM Narendra Modi revealed in Uttar Pradesh

MP News: पीएम मोदी के मन को भाए मोहन, पांच महीने बाद यूपी के आजमगढ़ में बताया क्यों बनाया मप्र का सीएम?

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: उदित दीक्षित Updated Fri, 17 May 2024 12:06 PM IST
सार

CM Mohan Yadav:  पिछले महीने मध्य प्रदेश के दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सभाओं में सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने मोहन यादव द्वारा किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की थी।
 

विज्ञापन
Why Mohan Yadav made the CM of Madhya Pradesh PM Narendra Modi revealed in Uttar Pradesh
पीएम मोदी और सीएम यादव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवराज का चेहरा, शिवराज की योजनाएं और इन्हीं के नाम पर मिलता जनता का आदेश। लेकिन, प्रदेश के मुखिया का ताज आया एक नए चेहरे डॉ मोहन यादव के सिर। कयासों, रणनीति और फैसले को लेकर अंदरखाने की बातें अब तक परदे में थीं। लेकिन, अब इस बदलाव के पांच महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक सभा के दौरान डॉ मोहन यादव पर भरोसा करने की वजह भी बताई और उनके लिए कसीदे भी पढ़े।

Trending Videos


गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उप्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मंच से डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश की बागडोर सौंपने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि भाजपा यदुवंश का सम्मान करने वाली पार्टी है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मप्र में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पीएम मोदी ने इस मंच से आजमगढ़ सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में वोट अपील भी की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कर चुके कई जगह तारीफ
पिछले महीने मप्र दौरे पर आए पीएम मोदी ने कई सभाओं में सीएम डॉ मोहन यादव की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने मोहन यादव द्वारा किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की थी।

प्रदेश के बाद संभाल रहे अन्य प्रदेशों की जिम्मेदारी
सीएम यादव प्रदेश के चारों चरण में पूरी तरह सक्रिय रहे। जन सभाओं, रैलियों, रोड शो के जरिए उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाने में सफलता प्राप्त की है। केंद्रीय चुनाव के स्टार प्रचारक सूची में शामिल होने के नाते वे अब अगले चरण के चुनावों के लिए 5 प्रदेशों में लगातार सक्रिय हैं। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई प्रदेशों में उनकी मौजूदगी बनी हुई है।

शिवराज के हिस्से भी आई प्रशंसा
पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वे मंच से कह रहे हैं कि भाई शिवराज मेरे साथी हैं। उन्होंने खुद के साथ शिवराज का मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल, संसद और संगठन की गतिविधियों को याद दिलाते हुए यह भी कहा था कि अब वे शिवराज को अपने साथ ले जाना चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed