गड़े मुर्दे उखाड़कर कांग्रेस पर पलटवार करेगी बीजेपी
सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह के चलते संसद में चारों तरफ से घिर रही भाजपा ने विपक्ष की धार कुंद करने की तैयारी कर ली है। भाजपा का सबसे पहला निशाना बनी है मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी।
जिसके वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चल रहे पुराने मामलों को झाड़ फूंककर बाहर निकाला जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव की स्टिंग सामने लाने के बाद अब भाजपा मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने की तैयारी में है।
प्रदेश के 18 साल पुराने सरला मिश्रा मामले में शिवराज सरकार सीबीआई जांच कराने की तैयारी में है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह आरोपी हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई है।
माना जा रहा है आने वाले दिनों में विपक्ष के कई और नेताओं के पुराने मामलों को सामने लाकर उनके आरोपों का जवाब दिया जा सकता है।
सरला मिश्रा हत्याकांड में सीबीआई जांच की तैयारी
संसद की कार्यवाही लगातार बाधित रहने के कारण भाजपा ने विपक्ष के खिलाफ पलटवार करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। व्यापम घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ सबसे ज्यादा मोर्चा खोलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भाजपा बड़ा वार करने की तैयारी में है।
मुद्दा बनाया जा सकता है 18 साल पुराना मध्यप्रदेश का सरला मिश्रा हत्याकांड। पूर्व कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा को संदिग्ध परिस्थितियों में साल 1997 में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी। जिनकी पांच दिन बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मामले में उस समय के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह पर हत्याकांड में शामिल होने के आरोप लगे थे। जिस पर उन्होंने विधानसभा में मामले की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी। इसके लिए शिवराज सरकार को पुख्ता आधार भी मिल गया है।
शिवराज से मिले सरला मिश्रा के भाई आनंद
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद सरला मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। आनंद ने कहा कि सरकार बेटी बचाने की बात करती है लेकिन बेटियों को न्याय नहीं दिलाती।
उन्होंने कहा वह बीते सालों से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। इसके बाद शिवराज आनंद को अपने चैंबर में ले गए और डीजीपी को बुलाकर इस संबंध में बात की। इसके अलावा भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की ओर से कांग्रेस को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पार्टी का निशाना हैं प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ भी ईओडब्लू में शिकायत
जिनके खिलाफ भाजपा ने ईओडब्लू में शिकायत दर्ज कराई है पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल के नेतृत्व में दर्जनभर से ज्यादा वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बुधवार शाम को आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की।
इसमें आरोप लगाया गया है कि बघेल ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी और माता के नाम पर अवैध तरीके से मानसरोवर आवासीय योजना में निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित रखे भूखंडों का फर्जी आवंटन कराया है।
आरोप लगाया गया कि विधायक रहने के दौरान भूपेश बघेल ने भिलाई विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के दर्जनभर प्लाट को जोड़कर उन्हें दो प्लाट के रूप में दिखाया। इसमें इस नियम का भी उल्लंघन किया गया जिसमें एक व्यक्ति को दो से अधिक प्लाट नहीं दिए जा सकते।