सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   MP News: Gwalior police attacked while going to arrest the accused in Morena, constable injured

MP News: मुरैना में आरोपी को पकड़ने गई ग्वालियर पुलिस पर हमला, आरोपियों ने पुलिस को मारी गोली, आरक्षक घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Thu, 04 Dec 2025 07:45 AM IST
सार

बताया गया कि ग्वालियर पुलिस ने इस कार्रवाई की सूचना मुरैना पुलिस को नहीं दी थी। घायल जवान को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। जनकपुर गांव रेत माफिया का गढ़ माना जाता है, जहां पहले भी पुलिस पर हमले हो चुके हैं।

विज्ञापन
MP News: Gwalior police attacked while going to arrest the accused in Morena, constable injured
घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में कराया भर्ती। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस की मुरैना के जनकपुर गांव में पिटाई हो गई।हत्या के प्रयास के आरोपी बदमाश हद्दू गुर्जर की तलाश में पुलिस पार्टी पहुंची थी।जैसे ही पुलिस जवानों ने बदमाश को पकड़ा तो गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।हमलावरों ने पुलिस से मारपीट कर पुलिस जवान अनिल तोमर को पैर में गोली मार दी।यह गांव, मुरैना शहर से 18 किलोमीटर दूर है।ऐसा भी पता लगा है कि ग्वालियर पुलिस ने जनकपुर गांव में कार्रवाई के लिए जाने की सूचना मुरैना पुलिस को नहीं दी थी।घायल जवान अनिल तोमर को पहले मुरैना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे और वहां से सीधे ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
Trending Videos


ग्वालियर के महाराजपुरा थाने से चार से पांच जवान बदमाश हद्दू गुर्जर पुत्र परीक्षत सिंह गुर्जर निवासी जनकपुर की तलाश में उसके गांव पहुंचे थे।पुलिस ने वहां दबिश के लिए जाने की सूचना मुरैना के सिविल लाइन थाना और एसपी मुरैना को नहीं दी थी।सिविल ड्रेस में जनकपुर गांव पहुंची पुलिस टीम बदमाश हद्दू गुर्जर तक पहुंच भी गई थी।जैसे ही जवानों ने बदमाश को पकड़ा और कार में डालकर लाने का प्रयास किया तो वहां शोर सुनकर पूरा गांव एकत्रित हो गया और पुलिस को घेर लिया।बदमाश को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम से मारपीट की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान बदमाशों ने महाराजपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक अनिल तोमर को गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी है।इसके बाद ग्वालियर पुलिस वहां से जान बचाकर भागी।ऐसा बताया गया है कि जनकपुर गांव रेत माफिया का गढ़ है।मुरैना की स्थानीय पुलिस भी यहां आमतौर पर इस तरह दबिश देने नहीं जाती है।पुलिस पूरी तैयारी व फोर्स के साथ इस गांव में दबिश देती है।यहां कई बार पुलिस पर हमला हो चुका है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर; किसी के हताहत होने की खबर नहीं

2 नवंबर 2025 की रात मुरैना रिठौरा कला करगंवा गांव निवासी रनवीर सिंह गुर्जर ने शिकायत की थी कि रात करीब 8 बजे उसे उसके साले सत्ता उर्फ सतेन्द्र ने सूचना दी थी कि विरासत होटल पटरी रोड के बाहर आ जाओ।जब रनवीर सिंह वहां पहुंचा तो उसका भतीजा श्याम गुर्जर गंभीर हालत में खून से सना पड़ा हुआ मिला था।जिस पर पता लगा कि डीडी नगर पटरी रोड विरासत होटल में शाम 7.40 बजे आनंद, मनीष व श्यामू खाना खाने आए थे।खाना खाने के बाद जब श्यामू बाथरूम के लिए होटल से बाहर गया तो चिल्लाने की आवाज आई।जिस पर आनंद और मनीष बाहर निकले तो देखा कि हद्दू गुर्जर निवासी जनकपुर मुरैना, भूरा गुर्जर निवासी बिल्ली गोरमी, अरविंद गुर्जर निवासी नरेश्वर, अजीत गुर्जर निवासी अरदोनी, सभी मिलकर श्यामू के साथ मारपीट कर रहे थे।इन्होंने हत्या के इरादे से उसका सिर पकड़कर जमीन पर दे मारा।इसके बाद हद्दू ने एक पत्थर उठाकर हत्या करने के इरादे से श्यामू के सिर में दे मारा है।

इसके बाद जब आनंद व मनीष उसे बचाने के लिए कूद पड़े तो हमलावर भाग गए।गंभीर हालत में श्यामू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मुरैना एसपी समीर सौरभ का कहना है हमें ग्वालियर पुलिस से सूचना मिली है कि जनकपुर में उनकी टीम एक आरोपी को पकड़ने आई थी, लेकिन वहां पुलिस पर हमला हो गया और एक जवान को गोली लगी है। हमें किसी एक्शन की सूचना नहीं दी गई थी। जांच कर रहे हैं पूरा मामला क्या है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed