Burhanpur News: आपसी विवाद में युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम नवरा में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या हुई है। प्रेमी-प्रेमिका दोनों के बीच अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर भी विवाद होता था। शुक्रवार देर रात रईस ने वारदात को अंजाम देते हुए युवती की गला रेतकर हत्या कर दी।

विस्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्रामीण अंचल से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया। यहां के ग्राम नावरा में नेपानगर के रहने वाले युवक रईस ने देर रात में हुए विवाद के बाद एक युवती भाग्यश्री की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर आरोपी युवक को नेपानगर से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी रईस और युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों के परिजन सहित आसपास के लोगों को भी थी। इसी के साथ ही दोनों के बीच अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर भी विवाद होते रहता था। शुक्रवार देर रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी रईस ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए युवती की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

इधर, खून से सनी युवती की लाश देखकर परिजन बदहवास हो गए। उन्होंने तुरन्त पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद नावरा पुलिस चौकी और नेपानगर थाने का बल मौके पर पहुंचा और हत्या को लेकर तफ्तीश की। फरार आरोपी रईस को देर रात नेपानगर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बुराहनपुर भेजा गया। वहां शनिवार को शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- खुरई सामूहिक आत्महत्या कांड का खुलासा, दोस्त और पत्नी की बेवफाई बनी मौत की वजह
इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए बुराहनपुर एसपी भी नेपानगर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम नवरा में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या हुई है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। इसके बाद उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस मामले में हत्या के साथ ही एट्रोसिटी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मृतका का काफी समय से आरोपी रईस के साथ संबंध रहा है और कुछ दिनों से दोनो में विवाद भी हो रहा था। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।