{"_id":"689d5556aa1cf3c2c20eb3c0","slug":"accused-reached-police-station-after-killing-the-woman-with-a-hammer-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-3284910-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Burhanpur News: हथौड़ी से महिला की हत्या, आरोपी पहुंचा थाने, हिंदू संगठनों का आज बंद का एलान, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur News: हथौड़ी से महिला की हत्या, आरोपी पहुंचा थाने, हिंदू संगठनों का आज बंद का एलान, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: बुरहानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 14 Aug 2025 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार
बुरहानपुर के सीलमपुर में महाराष्ट्र से आए युवक ने महिला पर हथौड़ी से हमला कर हत्या कर दी। महिला का देवर बीच बचाव में घायल हो गया। वहीं, आरोपी ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया। हत्या के विरोध में आज गुरुवार को बंद का एलान किया गया है।

हत्या (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के सीलमपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ। हत्यारा युवक महिला का परिचित बताया जा रहा है, जो महाराष्ट्र के अंतुर्ली से आया था। उसने हथौड़ी से महिला के सिर और शरीर पर कई वार किए, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुन उसका देवर मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक ने पहले उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी खुद शिकारपुरा थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर के मिलिंद नगर निवासी महिला का बेटा बीमार था। वह दो दिन से अस्पताल में बेटे के साथ थी, बुधवार दोपहर को ही घर लौटी थी। इस दौरान महाराष्ट्र के अंतुर्ली निवासी एक युवक उसके घर आया और मारपीट करने लगा। महिला के पड़ोसी और देवर ने विवाद की आवाजें सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा कि युवक महिला पर हमला कर रहा था। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने उसे धक्का दिया और हथौड़ी से महिला के सिर व शरीर पर कई वार किए। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा
हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति के अनुसार, उनका बेटा बीमार होने के कारण दो दिन से अस्पताल में भर्ती था। बुधवार दोपहर उन्होंने पत्नी को घर जाकर खाना बनाने को कहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही परिवार वाले उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के विरोध में देर शाम लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए आरोपी को कठोर सजा देने की मांग करने लगे। हिंदू संगठन भीम सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और हिंदू महासभा ने हत्याकांड के विरोध में आज गुरुवार को बुरहानपुर बंद का ऐलान किया। बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, लेकिन हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।