सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Burhanpur News ›   After Dalit woman murder case Minister in charge Silawat reached to meet victim family

MP: महिला की बेरहमी से हत्या, पीड़ित परिवार से मिले मंत्री सिलावट, 10 लाख की सहायता राशि का वादा, कही यह बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Fri, 15 Aug 2025 08:22 AM IST
सार

बुरहानपुर में महिला की हत्या के बाद गुरुवार को शहर बंद रहा। मंत्री तुलसीराम सिलावट समेत अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद देने का वादा किया। साथ ही आरोपी को कठोर सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

विज्ञापन
After Dalit woman murder case Minister in charge Silawat reached to meet victim family
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट समेत अन्य नेता।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुरहानपुर जिले में हुई महिला की जघन्य हत्या के बाद गुरुवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने शहर बंद रखा और हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की। गुरुवार देर शाम जिले के प्रभारी और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस और नेपानगर विधायक मंजू दादू सहित प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मंत्री सिलावट ने परिवार को सांत्वना देते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी कि भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसा अपराध करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से मृतका के बच्चों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत करने की जानकारी भी दी।
Trending Videos


बच्चों के लिए मिली 10 लाख की सहायता
पीड़िता की मां ने बताया कि मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक अर्चना चिटनिस ने आश्वासन दिया है कि मृतका शारदा के बच्चों के भविष्य के लिए 10 लाख रुपये उनके खाते में जमा किए जाएंगे, जिसे बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बहू को घर में घुसकर छेनी-हथौड़ी से बेरहमी से मारा गया, इसलिए हमने बच्चों के भविष्य के लिए सहायता की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर अलग ही रूप में सजे महाकाल, तिरंगे से सजा शिखर, त्रिपुंड में दिखे तीन रंग

फांसी की सजा दी जाए
मृतका शारदा की सास गुमथा बाई ने बताया कि हत्यारा शकील मिस्त्री का काम करता था। मेरा बेटा (शारदा का पति) उसके यहां एक दो बार काम कर चुका था, तब से शकील घर आने-जाने लगा था। इसके बाद उसने बहू को परेशान करना शुरू कर दिया और आखिरकार उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी और की बेटी या बहू के साथ ऐसा न हो।

ये भी पढ़ें: 21 लाख का घर बनवाया, हथेलियां बिछाकर शहीद की मां को कराया प्रवेश, देखिए दिल छू लेने वाली तस्वीरें

पीड़ित परिवार के साथ सरकार
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। सरकार उनकी सुरक्षा और हर कठिनाई में साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। आगे ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी, यह सरकार का वादा है।
 

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट

 

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट

 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed