सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Burhanpur News ›   Hindu organizations shut down the city in protest against the murder of a Dalit woman

Burhanpur News: दलित महिला की हत्या के विरोध में बंद रहा शहर, हिन्दू संगठनों ने की हत्यारे की फांसी की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Thu, 14 Aug 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार

बुरहानपुर में महिला की हथौड़ी से हत्या के बाद शहर में हिंदू और दलित संगठनों ने थाने का घेराव कर हत्यारे को फांसी की मांग की। शहर बंद रहा। आरोपी सलीम ने सरेंडर किया। पोस्टमार्टम में सिर पर चार वार की पुष्टि हुई। विधायक अर्चना चिटनीस ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। 

Hindu organizations shut down the city in protest against the murder of a Dalit woman
दलित महिला की हत्या के विरोध में शहर बंद कर लोगों ने प्रदर्शन किया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुरहानपुर में बुधवार देर शाम शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही हिंदू एवं दलित संगठनों ने मिलकर थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था। इसके साथ ही गुरुवार को बुरहानपुर बंद का एलान भी किया गया था। इसके चलते सुबह से ही शहर में बंद की स्थिति देखने को मिली। शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों के साथ ही गलियों में भी बंद का असर रहा। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानें खुली दिखीं। जिन्हें भी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कराया गया। दुकान बंद कराने पहुंचे कार्यकर्ता आरोपी को फांसी दो के नारे लगा रहे थे।

loader
Trending Videos


इधर महिला का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद विधि विधान से उसकी शव यात्रा निकाली गई, जिसमें भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस बीच पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। हालांकि इस दौरान दलित संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की बहस भी हुई और हंगामे की स्थिति बनी रही। वहीं पीड़ित परिवार से मिलने बुराहनपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी पहुंचीं, जिन्होंने सीएम से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- धीमी हो गई हो गई थी बच्ची के हृदय की धड़कन, BMHRC के चिकित्सकों ने डुअल चेंबर पेसमेकर लगाकर बचाई जान

यह था हत्या का पूरा घटनाक्रम
बुराहनपुर के सिलमपुरा वार्ड में एक महिला शारदा के सर पर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्यारा युवक सलीम महिला का परिचित बताया जा रहा है, जो कि महाराष्ट्र के अंतुर्ली जिला जलगांव का रहने वाला है। उसने हथौड़ी से महिला के सिर और शरीर पर कई वार किए थे। इस बीच महिला की आवाज सुन उसके देवर ने बीच बचाव की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उसके साथ भी मारपीट की और फिर खुद ही भाग कर शिकारपुरा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया, लेकिन घटना से नाराज हिन्दू एवं दलित संगठनों ने देर शाम ही शिकारपुरा थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। वे हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को नगर बंद का एलान भी कर दिया। इसके बाद आज पूरा शहर बंद रहा।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के जज्बे से गूंज उठा शहर, लोगों ने तिरंगे को दी सलामी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर पर मिले हथौड़ी से चार वार
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महिला की मौत उसके सिर पर हथौड़ी या किसी हार्ड लोहे के हथियार के चार बार वार करने से हुई है। इस हमले से महिला की सर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। इसके चलते अधिक खून बहने से महिला की मौत हुई। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस मृत महिला के परिवार के पास पहुंचीं और सांत्वना दी। अर्चना चिटनिस ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और परिवार को सहायता देने की मांग की।

सीएम से मिला है मदद का आश्वासन
वहीं पीड़ित परिवार से मिलने बुराहनपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी पहुंचीं। उन्होंने इस घटना को बहुत ही हृदय विदारक बताया। वहीं उन्होंने बीते दिनों नवरा में हुई घटना का भी जिक्र करते हुए उस पर भी दुख जताया, और कहा कि इस घटना में भी पीड़िता के छोटे-छोटे बच्चे हैं और यह परिवार मजदूरी करने वाला है। इसके साथ इस तरह की घटना होना बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। इसलिए इस मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पीड़िता के पांच और तीन साल के छोटे बच्चों को सहारा हो, उसके लिए कुछ राशि शासकीय मदद के रूप में हो जाए, जिसको लेकर उन्होंने सीएम से बात की है। उस पर मुख्यमंत्री ने भी मदद का आश्वासन दिया है।

 

दलित महिला की हत्या के विरोध में रहा शहर बंद

दलित महिला की हत्या के विरोध में शहर बंद कर लोगों ने प्रदर्शन किया। 

 

दलित महिला की हत्या के विरोध में रहा शहर बंद

विरोध कर रहे लोगों को समझाइश देने पहुंची अर्चना चिटनिस। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed