{"_id":"68a74e17985d4551b9051a87","slug":"mla-archana-chitnis-and-mayor-washed-the-feet-of-safai-mitras-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-3313082-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Burhanpur News: पूर्व मंत्री और महापौर ने धोए सफाई मित्रों के पैर, फूल बरसाकर किया सम्मान, ये अपील भी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur News: पूर्व मंत्री और महापौर ने धोए सफाई मित्रों के पैर, फूल बरसाकर किया सम्मान, ये अपील भी की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: बुरहानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार
बुरहानपुर में सफाई-मित्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर ने उनके पैर धोकर फूल बरसाए और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त बुरहानपुर का संकल्प लिया गया और नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई। सफाई मित्रों को स्वच्छता योद्धा बताया गया।

विधायक चिटनीस और महापौर ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
विज्ञापन
विस्तार
बुरहानपुर में सफाई-मित्र सम्मान समारोह एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। खास बात यह रही किइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बुराहनपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस सहित महापौर माधुरी पटेल ने सफाई मित्रों के पैर धोए, और उन पर फूल बरसाकर उपहार स्वरूप उन्हें स्टील के बर्तन भी भेंट किए। यही नहीं, उपहार के साथ उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसके बाद उपहार और सम्मान पाकर वे सभी सफाई मित्र खुशी से झूम उठे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- आखिर कहां जन्मे परशुराम, जानापाव को माना जाता है जन्मस्थली, यूपी सरकार ने भी किया दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सम्मान को लेकर विधायक चिटनिस ने कहा कि हमारे सफाई मित्र अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता योद्धा हैं। वे बीमारियों, गंदगी और स्वास्थ्य जोखिमों से हमारी सुरक्षा करते हैं, और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का सबसे बड़ा श्रेय हमारे सफाई मित्रों को जाता है। बता दें कि, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बुरहानपुर ने 36वां और 24वां स्थान प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें- अब गीता-रामायण की गूंज सुनाई देगी लाइब्रेरी में, डिजिटल युग में धार्मिक अनुभव का नया अंदाज
प्लास्टिक मुक्त बुरहानपुर का लक्ष्य
यही नहीं, इस आयोजन के दौरान शहर वासियों को प्लास्टिक मुक्त बुरहानपुर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इसको लेकर प्लास्टिक का उपयोग कम करना एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। साथ ही सभी नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे जब भी घर से निकलें तो कपड़े की थैली लेकर निकलें। ताकि प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके। मंच से बताया गया कि दूध लाने के लिए प्लास्टिक की थैलियों के बजाय, स्टील के हैंडल वाले बर्तनों का उपयोग किया जा सकता है। हमारा उद्देश्य बुरहानपुर की गलियों, मोहल्लों और सड़कों को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करना है और इसके लिए सभी को योगदान देना होगा। इसके साथ ही बुरहानपुर को सबसे साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए स्वच्छता के कार्यों में शहरवासियों से जनसहभागिता बढ़ाने की अपील भी की गई।
विधायक चिटनीस और महापौर ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
विधायक चिटनीस और महापौर ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
विधायक चिटनीस और महापौर ने किया सफाई मित्रों का सम्मान