यूरिया संकट पर फूटा गुस्सा: छतरपुर में किसानों ने हाईवे जाम किया, पुलिस ने बलपूर्वक हटाया; कैसे बिगड़ी स्थिति?
बड़ामलहरा में यूरिया खाद की पर्ची को लेकर परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। किसानों की बढ़ती नाराजगी पर पुलिस ने उन्हें हटाकर मार्ग बहाल कराया।
विस्तार
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना परिसर के सामने यूरिया खाद की पर्ची के लिए परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक लगे इस जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और हालात अफरा-तफरी वाले हो गए।
जाम के दौरान किसानों ने यूरिया खाद वितरण में लापरवाही, प्रशासनिक अक्षमता और खाद की कथित कालाबाजारी को लेकर जोरदार नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले किसानों को समझाइश दी, लेकिन नहीं मानने पर उन्हें बलपूर्वक हटाकर हाईवे को खाली कराया।
स्थिति संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही
प्रशासन के अनुसार थाना परिसर में यूरिया पर्ची वितरण के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं और रविवार को भी खाद का वितरण किया गया था। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान सुबह-सुबह लाइनों में पहुंच जा रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ने पर पुलिस को स्थिति संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- MP: खजुराहो में CM डॉ. मोहन यादव ने खाद्य विभाग की ली समीक्षा बैठक, जानें किन योजनाओं व उपलब्धियों पर की चर्चा
सीएम भी मौजूद हैं छतरपुर में
गौरतलब है कि खजुराहो में 8 और 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा समीक्षा बैठक और कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। ऐसे में यूरिया संकट से जूझ रहे किसानों के साथ-साथ प्रशासनिक अमले पर भी अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।

कमेंट
कमेंट X