{"_id":"6952a08627f47f82890db1a2","slug":"food-safety-officer-ved-prakash-choubey-suspended-in-connection-with-the-death-of-five-people-after-consuming-poisonous-food-at-gautam-resort-in-khajuraho-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3787320-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश चौबे सस्पेंड, खजुराहो में जहरीले खाने से पांच लोगों की मौत का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश चौबे सस्पेंड, खजुराहो में जहरीले खाने से पांच लोगों की मौत का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे सस्पेंड
विज्ञापन
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के प्रस्ताव पर सागर कमिश्नर अनिल सुचारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई गौतम होटल एंड रिसोर्ट में खाना खाने से पांच लोगों की मौत होने और कुछ लोगों के बीमार होने पर की गई। खजुराहो में खाद्य पदार्थों के सैंपलों की संख्या शून्य पाई गई।
Trending Videos
कमिश्नर ने कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत छतरपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे को प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत पाया। जिससे उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्हें कलेक्टर कार्यालय अटैच किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- मैं तो वनवास भुगत रहा हूं, सियासी चर्चा शुरू
कलेक्टर ने 16 दिसंबर को भेजे गए प्रस्ताव में अवगत कराया था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छतरपुर के माध्यम से छतरपुर एवं राजनगर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौथे को खाद्य पदार्थों की जांच हेतु आदेशित किया गया था। 8 एवं 9 दिसंबर को खजुराहो में मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट बैठक आयोजित थी। खजुराहो स्थित गौतम होटल में भोजन करने से कई लोगों की मौत की घटना घटित हुई। गत एक माह में खजुराहो में अनेक विजिट कार्यक्रम शादी समारोह एवं अन्य महत्तवपूर्ण बैठकों का आयोजन होने के उपरांत भी चौबे द्वारा गत डेढ़ माह के दौरान लिए जाने वाले सैंपलों की संख्या शून्य पाई गई।

खजुराहो के गौतम रिसोर्ट में जहरीला खाना खाने से पांच लोगों की हुई थी मौत

कमेंट
कमेंट X