सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Video ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   Donation at the cremation ground: Death in Bageshwardham, last rites performed with donations after 2 days.

छतरपुर में प्रशासन नदारद: यहां मानवता आगे आई, चंदा जोड़कर किया गया मृतक का अंतिम संस्कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Sun, 28 Dec 2025 09:32 PM IST
Donation at the cremation ground: Death in Bageshwardham, last rites performed with donations after 2 days.

छतरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला और मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बागेश्वरधाम क्षेत्र में मृत मिले बिहार के एक युवक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा नहीं, बल्कि शमशान घाट में मौजूद आम लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कराया। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान न तो प्रशासन और न ही किसी जिम्मेदार संस्था की ओर से कोई सहायता उपलब्ध कराई गई।

मामला छतरपुर जिला मुख्यालय का है। दो दिन पूर्व बागेश्वरधाम क्षेत्र में बिहार निवासी युवक धीरज शाह (32) का शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छतरपुर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बिहार के बेगूसराय जिले से छतरपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद वे शव को अंतिम संस्कार के लिए भैंसासुर मुक्तिधाम लेकर पहुंचे।

मृतक के परिजन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। वे न तो शव को बिहार ले जाने में सक्षम थे और न ही छतरपुर में अंतिम संस्कार करने के लिए उनके पास पर्याप्त धन था। परिजनों का आरोप है कि इस संकट की घड़ी में न तो जिला प्रशासन, न नगरीय प्रशासन, न ही बागेश्वरधाम सेवा समिति या कोई अन्य संस्था उनकी मदद के लिए आगे आई। जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को एम्बुलेंस से मुक्तिधाम पहुंचा दिया गया, लेकिन इसके बाद परिजनों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। शमशान घाट में मृतक के परिजन शव के पास बैठकर घंटों मदद की आस में रोते रहे।

इसी दौरान एक अन्य शवयात्रा शमशान घाट पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने रोते-बिलखते परिजनों से बातचीत की तो उनकी पीड़ा सामने आई। परिजनों ने बताया कि वे बिहार के बेगूसराय जिले के फुलवरिया गांव के निवासी हैं और गांव से चंदा कर छतरपुर तक पहुंचे हैं। उनके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं हैं।

परिजनों की व्यथा सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं। शमशान घाट में मौजूद लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया। किसी ने नकद राशि दी तो किसी ने फोन-पे, गूगल-पे के जरिए ऑनलाइन भुगतान किया। इस तरह कुल 20,500 रुपये नकद और 9,500 रुपये ऑनलाइन, करीब 30 हजार रुपये की राशि जुटाई गई। इसी राशि से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया और शेष राशि परिजनों को अन्य धार्मिक क्रियाओं के लिए दी गई।

ये भी पढ़ें- टैगोर के तीखे तेवर: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस वाली टिप्पणी पर दी दो टूक सफाई, कांग्रेस के भीतर सियासी बहस तेज

चंदे से 6,000 रुपये की लकड़ी खरीदी गई। जब लकड़ी विक्रेता को पता चला कि यह लकड़ी जरूरतमंद परिवार के लिए चंदे से खरीदी गई है, तो वह स्वयं शमशान घाट पहुंचा और 5,500 रुपये वापस लौटा दिए। उसने कहा कि वह भी अपनी ओर से मदद करना चाहता है। केवल 500 रुपये ढुलाई वाहन का किराया लिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम में आम लोगों ने न सिर्फ आर्थिक मदद की, बल्कि हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश की। वहीं दूसरी ओर प्रशासन और जिम्मेदार संस्थाओं की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या ऐसी परिस्थितियों में पीड़ित परिवार की मदद करना उनकी जिम्मेदारी नहीं थी।

मृतक का नाम धीरज शाह, पिता कोको शाह, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम फुलवरिया, थाना बरौनी, जिला बेगूसराय (बिहार) बताया गया है। वहीं, इस मामले में छतरपुर एएसपी आदित्य पटले ने बताया कि युवक का शव बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास मिला था। पहचान आईडी प्रूफ के आधार पर हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

शमशान घाट में चंदा: बगेश्वरधाम में मौत 2 दिन बाद चंदे से हुआ अंतिम संस्कार।
शमशान घाट में चंदा: बगेश्वरधाम में मौत 2 दिन बाद चंदे से हुआ अंतिम संस्कार।- फोटो : credit
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Recommended

अमृतसर: बॉर्डर पर ड्रोन मूवमेंट को पुलिस व बीएसएफ ने पकड़ा

28 Dec 2025

लुधियाना: पीएयू में आयरन कप हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल

28 Dec 2025

मनरेगा को लेकर विधायक धालीवाल ने क्या कहा, सुनिए

28 Dec 2025

चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने की मांग, अमृतसर में संस्था का प्रदर्शन

28 Dec 2025

फिरोजपुर: जीरा हेल्पिंग हैंड टीम ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

विज्ञापन

जालंधर: पाकिस्तान गया शरणदीप सिंह नहीं आना चाहता वापस पंजाब

28 Dec 2025

प्रवासी मजदूर ने मालिक की हत्या की

विज्ञापन

जालंधर में आप की प्रेस कांफ्रेंस, मनरेगा को खत्म करने का विरोध

28 Dec 2025

नारनौल में पुराने सरियों पर झूलता पुल दे रहा बड़े हादसे को न्योता, प्रशासन मौन

अंकिता हत्याकांड: रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

28 Dec 2025

Meerut: निःशुल्क वाहन सेवा का शुभारंभ किया

28 Dec 2025

Meerut: बच्चों ने की अरदास, मिले पुरस्कार

28 Dec 2025

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर संपूर्ण राष्ट्र की आस्था और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक : चंद्रबाबू नायडू

28 Dec 2025

बाराबंकी में सरयू में बेमौसम कटान ने बढ़ाई ग्रामीणों और किसानों की चिंता

28 Dec 2025

जींद के नरवाना में अस्मिता नॉर्थ जोन वूमेन जूनियर हॉकी लीग का भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबलों ने बांधा समां

28 Dec 2025

हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह समारोह, कलाकारों ने भी दी प्रस्तुतियां

28 Dec 2025

Dehradun: रिखणीखाल विकास समिति ने धूमधाम से मनाया मनाया वार्षिक महोत्सव

28 Dec 2025

Dehradun: शिमला बाईपास रोड पर मेहूंवाला पेट्रोल पंप के सामने पलटा गन्ने से लदा ट्रक

28 Dec 2025

हिंदू एकजुट होगा तभी भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा-रमेश जी

28 Dec 2025

Kangra: राजा का तालाब में विशाल लंगर का आयोजन

28 Dec 2025

Rampur Bushahr: जीबी पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न

28 Dec 2025

बहू - बेटी सम्मेलन में महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक

28 Dec 2025

रामजी सहाय पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ हिंदू सम्मेलन

28 Dec 2025

बंगलादेश के प्रधानमंत्री युनूस की शव यात्रा निकाल जताया विरोध

28 Dec 2025

मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चला बृहद 'बहू-बेटी अभियान'

28 Dec 2025

पूर्व मंत्री ने नागरिकों संग सुनी मन की बात

28 Dec 2025

Dehradun: रेंजर्स ग्राउंड से शिफ्ट कर पहली बार आईएसबीटी के पास लगा संडे बाजार, जाम की समस्या बरकरार

28 Dec 2025

Solan: धर्मपुर में क्रिकेट का महासंग्राम शुरू

28 Dec 2025

Shahjahanpur: धर्मस्थल पर एक वर्ष पूर्व कराया गया था निर्माण, दोनों पक्षों की सहमति से गिरवाया

28 Dec 2025

वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान प्रवुद्ध जनों सम्मान समारोह 3 जनवरी को

28 Dec 2025
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed