Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Asmita North Zone Women Junior Hockey League kicks off in Narwana, Jind with a grand opening; thrilling matches enthral the audience.
{"_id":"69510347c47ce9aa940919a3","slug":"video-asmita-north-zone-women-junior-hockey-league-kicks-off-in-narwana-jind-with-a-grand-opening-thrilling-matches-enthral-the-audience-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के नरवाना में अस्मिता नॉर्थ जोन वूमेन जूनियर हॉकी लीग का भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबलों ने बांधा समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के नरवाना में अस्मिता नॉर्थ जोन वूमेन जूनियर हॉकी लीग का भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबलों ने बांधा समां
अस्मिता नॉर्थ जोन वूमेन जूनियर हॉकी लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार दोपहर करीब 2 बजे उत्साह और खेल भावना के साथ नवदीप स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलदीप कमांडो नरवाना ने किया।
उन्होंने हॉकी ग्राउंड में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन अवसर पर दिल्ली और पंजाब की टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई, जिससे स्टेडियम का माहौल देशभक्ति और जोश से भर गया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
दिन का पहला मुकाबला पंजाब और उत्तराखंड की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 8-0 से करारी शिकस्त दी।
इसके बाद दूसरा मुकाबला हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में हरियाणा ने हिमाचल को 14-0 से पराजित कर अपनी मजबूती साबित की। स्टेडियम इंचार्ज संदीप गोयत ने कहा कि अस्मिता लीग महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मजबूत मंच है।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर मैदान, सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं पीटी आई रोहतास की ओर से मौजूद खेल पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी अब हॉकी जैसे खेलों में आगे बढ़ रही हैं और इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयां देती हैं।
प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों की अच्छी उपस्थिति रही और आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान क्लब प्रधान भारत भूषण गुप्ता, प्रोफेसर आजाद सिंह मलिक, द्रोणाचार्य सरदार बलदेव सिंह, दिलबाग मलिक, व राजवीर सुमित मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।