{"_id":"695101bc81b52fe89a0127f8","slug":"video-rampur-bushahr-the-seven-day-camp-of-the-national-service-scheme-of-gb-pant-memorial-government-college-has-concluded-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: जीबी पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: जीबी पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न
जीबी पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर रविवार को संपन्न हुआ। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्त समाज निर्माण, स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र साहनी और प्रो. रंजू नेगी के कहा कि शिविर की थीम युवा शक्ति मेरा भारत-विकसित भारत एवं नशामुक्त समाज रही। शिविर के दौरान नशा विरोधी जागरूकता रैली, कॉलेज परिसर एवं गोद लिए गए क्षेत्र रचोली में स्वच्छता अभियान, प्रात:कालीन ड्रिल, उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत सर्वेक्षण, एमजीएमसी अस्पताल खनेरी में सेवा कार्य और विद्यालयों में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयंसेवकों ने पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पदम छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रचोली में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। रविवार को शिविर के समापन समारोह में डॉ. विद्या बंधु नेगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. टीडी वर्मा रहे। अतिथियों ने एनएसएस को युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और समाज सेवा का सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र साहनी और प्रो. रंजू नेगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर से स्वयंसेवकों में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।