{"_id":"694eb7fb18e711ebb10c546f","slug":"the-case-of-a-prisoners-suicide-in-jail-gained-momentum-the-family-left-the-body-in-the-post-mortem-house-and-took-to-the-streets-to-submit-a-memorandum-demanding-justice-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3777797-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: कैदी की आत्महत्या मामले में न्याय मांगने सड़क पर उतरे परिजन, नाबालिग के अन्य संबंधों का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: कैदी की आत्महत्या मामले में न्याय मांगने सड़क पर उतरे परिजन, नाबालिग के अन्य संबंधों का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Sat, 27 Dec 2025 08:27 AM IST
सार
जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा पाए 22 वर्षीय कैदी की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच नाबालिग के अन्य युवकों के साथ संबंध और दो बच्चों को जन्म देने जैसी बातें भी सामने आई हैं।
विज्ञापन
जेल में कैदी की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, शव को पोस्टमार्टम हाउस में छोड़कर न्याय की गुहार लग
विज्ञापन
विस्तार
छतरपुर जिला जेल में 22 वर्षीय आजीवन कारावास के कैदी ने जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक कैदी शंकर प्रजापति को 376 पॉक्सो एक्ट के तहत घटना से महज 24 घंटे पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा से आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया, जिससे जेल परिसर में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद कैदी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शंकर पिछले तीन साल से जिला जेल में बंद था।
युवक की आत्महत्या के मामले में परिजन पोस्टमार्टम हाउस में शव रखा हुआ छोड़ न्याय की गुहार लगाने सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग पर जेलर दिलीप सिंह जाटव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर भारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी और गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह सहित पुलिस बल भी तैनात रहा।
ये भी पढ़ें: Mandla News: पीडीएस चावल घोटाले का पर्दाफाश, निवास की छह राइस मिलों में 13 करोड़ की गड़बड़ी, चार को किया सील
मामला शांत होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट संघ शिखा बंसकार ने परिजनों से वार्तालाप कर उनकी समस्या सुनी और न्याय का आश्वासन दिया और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीकर पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर भारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी और गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह सहित पुलिस बल भी तैनात रहा।
एक कहानी यह भी
बता दें कि मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ और जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि जिस नाबालिग से जुड़े मामले में शंकर पॉक्सो के तहत सजा हुई, वही नाबालिग अलग-अलग समय पर दो युवकों के साथ संबंध बनाकर दो बच्चों को जन्म दे चुकी है। मामले में शंकर को सजा हो गई है, जबकि दूसरे आरोपी राहुल यादव को भी हाल ही में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
घटना की सूचना पर कलेक्टर और एसपी ने जेल पहुंचकर मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। अब जांच के बाद ही साफ होगा कि आत्महत्या किन हालात में हुई और जेल सुरक्षा में कहा चूक हुई। इधर मृतक के भाई ने कहा कि मेरा भाई विकलांग था तो वह छत पर कैसे गया। इन बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए। दूसरे आरोपी राहुल यादव के पिता ठाकुर दास यादव ने नाबालिग लड़की के परिजनों पर पैसे के लेनदेन के साथ गंभीर आरोप लगाते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Trending Videos
घटना के बाद कैदी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शंकर पिछले तीन साल से जिला जेल में बंद था।
युवक की आत्महत्या के मामले में परिजन पोस्टमार्टम हाउस में शव रखा हुआ छोड़ न्याय की गुहार लगाने सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग पर जेलर दिलीप सिंह जाटव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर भारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी और गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह सहित पुलिस बल भी तैनात रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Mandla News: पीडीएस चावल घोटाले का पर्दाफाश, निवास की छह राइस मिलों में 13 करोड़ की गड़बड़ी, चार को किया सील
मामला शांत होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट संघ शिखा बंसकार ने परिजनों से वार्तालाप कर उनकी समस्या सुनी और न्याय का आश्वासन दिया और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीकर पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर भारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी और गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह सहित पुलिस बल भी तैनात रहा।
एक कहानी यह भी
बता दें कि मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ और जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि जिस नाबालिग से जुड़े मामले में शंकर पॉक्सो के तहत सजा हुई, वही नाबालिग अलग-अलग समय पर दो युवकों के साथ संबंध बनाकर दो बच्चों को जन्म दे चुकी है। मामले में शंकर को सजा हो गई है, जबकि दूसरे आरोपी राहुल यादव को भी हाल ही में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
घटना की सूचना पर कलेक्टर और एसपी ने जेल पहुंचकर मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। अब जांच के बाद ही साफ होगा कि आत्महत्या किन हालात में हुई और जेल सुरक्षा में कहा चूक हुई। इधर मृतक के भाई ने कहा कि मेरा भाई विकलांग था तो वह छत पर कैसे गया। इन बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए। दूसरे आरोपी राहुल यादव के पिता ठाकुर दास यादव ने नाबालिग लड़की के परिजनों पर पैसे के लेनदेन के साथ गंभीर आरोप लगाते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

कमेंट
कमेंट X