{"_id":"695242fd88b492b019028ca7","slug":"when-the-mobile-screen-broke-the-childs-heart-broke-and-he-consumed-poison-now-the-mothers-heart-is-crying-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3785150-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: मोबाइल की स्क्रीन टूटी तो बच्चे का दिल टूट गया और खा लिया जहर, लड़ रहा जिंदगी के लिए जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: मोबाइल की स्क्रीन टूटी तो बच्चे का दिल टूट गया और खा लिया जहर, लड़ रहा जिंदगी के लिए जंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
छतरपुर में मोबाइल की स्क्रीन टूटने से आहत कक्षा 10वीं के 17 वर्षीय छात्र ने जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज जारी है। हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना से परिवार गहरे सदमे में है।
छतरपुर में मोबाइल की स्क्रीन टूटने से आहत कक्षा 10वीं के 17 वर्षीय छात्र ने जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज जारी है। हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना से परिवार गहरे सदमे में है।
मोबाइल की स्क्रीन टूटने पर बच्चे ने खाया जहर
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
छतरपुर मोबाइल की स्क्रीन टूटने पर कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले 17 साल के नाबालिग द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसे मेडिसन वार्ड में भर्ती कराया गया तो वहीं उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिला मुख्यालय से सटे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवर गांव का है, जहां कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले 17 साल के नाबालिग ने उस समय जहर खा लिया। जब उसका उसके मोबाइल की स्क्रीन टूट गई। स्क्रीन टूटने का उसे इतना दु:ख हुआ कि उसका दिल टूट गया और उसने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। अब हालात यह हैं कि पूरा परिवार इस परेशानी से सफर कर रहा है। मोबाइल की स्क्रीन टूटने से उसका दिल टूटा और घटना से परिवार टूटा तो वहीं मां का दिल रो रहा है और वह अस्पताल में भर्ती अपने बच्चे के सिरहाने बैठकर सिर छिपाकर रोये जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- खेत से घर तक बाघ की दहशत, बेल्दी गांव में बिस्तर पर बैठा टाइगर, एक ग्रामीण घायल
यह है पूरा मामला
घायल और परिजन बताते हैं कि उसके मोबाइल की स्क्रीन टूट गई थी, जिसके सुधरवाने के लिए उसने अपनी मां से कहा था कि स्क्रीन सुधरवा दो तो मां ने कहा कि बेटा अभी पैसे नहीं हैं, पैसे आ जाएंगे तो हम स्क्रीन सुधरवा देंगे। इस बात पर बेटा इतना दु:खी हो गया कि उसने घर में रखा चूहामार ज़हरीला पदार्थ खा लिया और जान देने का प्रयास किया। घटना और मामले की जानकारी लगने पर परिजनों से तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया और ऑब्जर्वेशन में रखा है।
दिल टूटने के बाद टूट सा गया परिवार
हालांकि अब बेटे को अपनी गलती का अहसास हो गया कि उसने गलती की है। वह कहता है कि मोबाइल टूटने से उसका दिल टूटा और उसने ज़हर खा लिया, लेकिन उसके इस भयानक कदम से तो उसका पूरा परिवार टूट सा गया है। वह कहता है कि मैंने गलती की जहर खाकर अब ऐसा कभी नहीं करूंगा।

कमेंट
कमेंट X