{"_id":"695d207498baa93f4c077546","slug":"former-pnb-manager-ak-das-arrested-in-rs-4-crore-fraud-case-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3813879-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: 7 साल पुराने घोटाले में पीएनबी का तत्कालीन शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, 4 करोड़ की हेराफेरी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: 7 साल पुराने घोटाले में पीएनबी का तत्कालीन शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, 4 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
सार
सात साल पुराने बैंक घोटाले में सिविल लाइन पुलिस ने पीएनबी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फर्जी खातों के जरिए 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
चार करोड़ की हेराफेरी के मामले में तत्कालीन पीएनबी ब्रांच मैनेजर हिरासत में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइन पुलिस ने सात साल पुराने एक बड़े बैंक घोटाले का खुलासा करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अवैध तरीके से फर्जी खातों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Trending Videos
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासियों की रिपोर्ट पर वर्ष 2018 में थाना सिविल लाइन में धोखाधड़ी के दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे। शिकायत में आरोप था कि बैंक में अवैध रूप से फर्जी खातों के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस विवेचना के दौरान सामने आया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार दास ने बैंक दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी खातों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की थी। जांच में धोखाधड़ी का अपराध प्रमाणित पाए जाने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।
ये भी पढ़ें: Dhar News: कड़ाके की ठंड का कहर, पीटी के दौरान नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत, साइलेंट अटैक की आशंका
पुलिस ने तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी के मूवमेंट की जानकारी जुटाई और अंततः पंजाब नेशनल बैंक छतरपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार दास, पिता महाकांत लाल दास, निवासी जिला मधुबनी (बिहार), हाल निवासी जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। शेष पूछताछ और अन्य दस्तावेजों की बरामदगी के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले एवं सीएसपी अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह, एसआई जितेंद्र सोनी, एएसआई मोहनलाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, आरक्षक धीरेंद्र राजावत तथा सागर कोतवाली के प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कमेंट
कमेंट X