MP News: छतरपुर में ससुराल पर धावा! दुल्हन ने गुंडों संग सास-ससुर को पीटा, दहेज की बाइक घसीट ले गई
MP: छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुल्हन अपने पिता व कथित गुंडों संग ससुराल पहुंची। सास-ससुर से मारपीट कर दहेज की बाइक घसीटते ले गई। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन अपने पिता और कथित गुंडों के साथ ससुराल पहुंची और सास-ससुर के साथ मारपीट कर दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को बांधकर घसीटते हुए ले गई। पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नये चंद्रपुरा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा के पुत्र का विवाह 4 मार्च 2024 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ रोशनी कुशवाहा से हुआ था। विवाह रोशनी के मायके जनकपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ था, जिसमें दहेज के रूप में मोटरसाइकिल भी दी गई थी। हालांकि यह वैवाहिक रिश्ता मात्र 10 माह ही चल सका।आरोप है कि 27 दिसंबर 2024 को रोशनी कुशवाहा का अपने सास-ससुर से विवाद हो गया, जिसके बाद वह अपने पिता किशनलाल कुशवाहा के साथ कथित तौर पर कट्टे की नोक पर ससुराल से मायके चली गई।
इसके करीब एक साल बाद 2 जनवरी 2026 को रोशनी कुशवाहा अपने पिता किशनलाल कुशवाहा और कुछ अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर ससुराल पहुंची। यहां सास-ससुर के साथ जमकर मारपीट की गई और दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को बिना चाबी दूसरी बाइक से बांधकर घसीटते हुए ले जाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढे़ं: पुलिस की अनदेखी से हताश सब्जी विक्रेता ने किया अनोखा प्रदर्शन, एसपी ऑफिस के बाहर लगा दी सब्जी की दुकान
पीड़ित पति लक्ष्मण कुशवाहा का कहना है कि उसने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल जांच का आश्वासन देकर आवेदन रख लिया है। पीड़ित का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से जान का खतरा है।
पीड़ित पति का यह भी कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है और पत्नी भी उसके साथ रहना चाहती है, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उनके दांपत्य जीवन में लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कमेंट
कमेंट X