सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   MP News Digvijay Singh demands resignation from Railway Minister Ashwini Vaishnav

MP News: दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 03 Jun 2023 05:34 PM IST
सार

दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि हमारे यहां पहले भी रेल मंत्री ने हादसे पर इस्तीफा दिया है। यदि रेल मंत्री में थोड़ी सी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
 

विज्ञापन
MP News Digvijay Singh demands resignation from Railway Minister Ashwini Vaishnav
दिग्विजय सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजली दी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कांग्रेस नेता ने हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।

Trending Videos


छतरपुर जिले के चंदला में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री कहते हैं कि हमारा पूरा सिस्टम फुल प्रूफ है उसके बावजूद भी ऐसे हादसे हो रहे हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि हमारे यहां पहले भी रेल मंत्री ने हादसे पर इस्तीफा दिया हैं तो यदि रेल मंत्री में थोड़ी सी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में दूसरे दल से आने वाले नेताओं की एंट्री के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई टिकट की कंडिशन पर आना चाहेगा तो ये कंडीशन कांग्रेस नहीं करती, आपको आना है तो आस्था से आओ विचारधारा से जुडो टिकट मिले तो चुनाव लड़ो, उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर कहा कि इस पर भी विचार किया जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




बता दें कि छतरपुर जिले के चंदला पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ओड़ीसा में हुए रेल हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए रेल मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए इसके अलावा दिग्गी राजा ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व मंत्री हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि एक समय में शिवराज सिंह चौहान के पास उनके घर से खाना जाता था और आज उनके पास साढ़े नौ करोड़ की संपत्ति है।

सीएम के लिए उन्होंने बार-बार मामू शब्द का इस्तेमाल भी किया, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा और मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने इन दोनों को खनिज माफिया करार दिया इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यहां हर जिले की सीएनएफ एजेंसी सांसद बी डी शर्मा ने दे रखी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छतरपुर जिले के चंदला में कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे, जिसमें छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, राजनगर विधायक विक्रम सिंह और महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित व कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed